depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

50 साल में एक बार उगता है दुर्लभ हरे रंग का बांस का चावल

लाइफस्टाइल50 साल में एक बार उगता है दुर्लभ हरे रंग का बांस...

Date:

भारत में गेहूं और चावल सबसे अधिक खाए जाने वाला अनाज है। अभी तक आपने सफेद, लाल, भूरे चावलों के बारे में ही सुना होगा। लेकिन भारत में हरे रंग का चावल भी एक पाया जाता है। 50 साल में एक बार पैदा होने वाले इस चावल को बांस का चावल या बम्बू राइस कहते हैं। इसे मुलयारी भी कहते हैं। ये चावल बेहद पौष्टिक और कई बीमारियों को दूर भगाता है। आयुर्वेद में भी इस चावल को कफ और पित्त जैसे दोषों को दूर करने के बारे में बताया गया है।

Read also: Raw Turmeric Benefits For Skin: स्किन की समस्याओं के लिए बेस्ट है कच्ची हल्दी!

मरते हुए बांस का होता है बीज

हरे रंग का चावल, मुलयारी या बांस का चावल दरअसल मरते हुए बांस का बीज होता है। यह आदिवासी क्षेत्रों में पाया जाता है। यह भी माना जाता है कि इन क्षेत्रों में यह कमाई के मुख्य स्रोत है। बांस, जब अपने अंतिम समय में आता है तो उसके झाड में अपने आप ही फूल आने लगते हैं। इन्हीं फूलों का बीज मुलयारी होता है। इन्हें निकालने के लिए सबसे पहले फूलों को पूरी तरह मिट्टी से लपेट कर अच्छी तरह ढक दिया जाता है। मिट्टी जब पूरी तरह सूख जाती है तब इसमें से  चावल को निकाला जाता है। अंतिम समय में बांस पर फूल लगने लगते हैं। जो इस बात का सूचक है, कि अब ये खत्म होने वाला है। फ़िर उसमें से चावल निकालने की तैयारी की जाती है।

होता है पौष्टिक गुणों की खान 

बांस का चावल पौष्टिक गुणों की खान है माना जाता है, कि यह शुगर कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियों में काफी फायदेमंद साबित होता है । इसके अलावा पुरुषों में इनफर्टिलिटी को खत्म करने में भी यह सहायक माना जाता है। त्रिपुरा, वायनाड जैसे इलाकों में कबिलाई लोग इसका बहु प्रयोग करते हैं।अधिकतर इसका प्रयोग खिचड़ी बनाने में किया जाता है। जोड़ों के दर्द, कमरदर्द को दूर करने में भी ये मददगार साबित होता है।

Read also: Pineapple For Weight Loss: अनानास का करे सेवन और पाएं ज़िद्दी चर्बी से छुटकारा!

प्रोटीन का खजाना

हरे रंग के चावल को प्रोटीन का भी मुख्य स्रोत माना गया है। इसमें प्रोटीन की मात्रा अन्य अनाजों की अपेक्षा अधिक होती है। बांस के रंग जैसा होने की वजह से इसे हरे रंग का चावल भी कहा जाता है। वहीं इसमें फैट वैल्यू शून्य होती है। ये चावल 100 साल में सिर्फ़ दो बार ही मिलता है इसलिए सामान्य रूप से ये बहुत कम उपलब्ध है। माना जा रहा है कि आने वाले 5 साल में देश में इसकी मांग काफी बढ़ सकती है। हालांकि अभी भी ऑनलाइन मार्केट स्टोर्स में ये 120 से 150 रुपये तक कि कीमत में उपलब्ध है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शिंदे बन ही गए फडणवीस के डिप्टी, महाराष्ट्र को मिली नई सरकार

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अब अधिकारिक रूप से राज्य...

बदलने लगा मौसम का मिजाज, दिल्ली में 7.1 डिग्री पहुंचा पारा

ठण्ड ने अब मैदानी इलाकों में पाना असर दिखाना...

RBI बैंकिंग में डालेगा सवा लाख करोड़ रुपए, बढ़ेगी लोन देने की कपैसिटी

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने एक...

डिजायर को टक्कर देने आयी HCIL की नई Amaze, शुरूआती कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) 11 नवंबर को बिल्कुल...