लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भाजपा को जिस तरह चुनाव में हार मिली है उसके बाद से भाजपा में आतंरिक अंतर्द्वंद की ख़बरें सामने आ रही हैं, हारने वाले खुले आम पार्टी के नेताओं पर ही आरोप लगा रहे हैं. भाजपा की तरफ से हरने वाले नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री और मुज़फ्फरनगर से दो बार के सांसद संजीव बालियान का भी नाम शामिल है. संजीव बालियान ने अपनी हार के लिए खुलेआम भाजपा के ही एक अन्य नेता संगीत सोम का नामलेकर कहा कि उन्हें हराने में उनका बड़ा हाथ रहा.
संजीव बालियान के इस बयान के बाद संगीत सोम भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने पलट वार किया और कई गंभीर आरोप लगाए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन दो बड़े नेताओं के बीच मचा घमासान थमने के बजाये बढ़ता ही जा रहा है, अब संजीव बालियान गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी है और संगीत सोम द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीबीआई जांच की करवाने की मांग की है। बता दें कि संगीत सोम ने संजीव बालियान पर विदेशों में ज़मीन और प्रॉपर्टी खरीदने का आरोप लगाया था. चिट्ठी में संजीव बालियान ने कहा है कि जो आरोप मुझपर लगाए गए हैं उनकी सीबीआई जांच कराकर साज़िशी चेहरे को बेनकाब किया जाय.
अपनी लम्बी चौड़ी चिट्ठी में उन्होंने लिखा कि पिछले 10 वर्षों से मैं क्षेत्र की जी जान से सेवा कर रहा हूँ, पहले मेरठ और रुड़की की बीच शाम के बाद किसी का निकलना मुश्किल था, छिनैती, लूट की घटनाये आम थी, रास्ते में कोई भी अपना वाहन रोकने में डरता था, अपहरण और रंगदारी के समाचारों से एकबार भरे रहते थे लेकिन पिछले दस सालों में माहौल बदला है और ये डबल इंजन सरकार का कमाल है, हमने जीजान लगाकर ऐसा माहौल पैदा करने की कोशिश की और काफी हद तक कामयाब रहा. आज मुज़फ्फरनगर भयमुक्त होकर विकास की तरफ तेज़ी से बढ़ा है.