उत्तर प्रदेश के बहराइच में तनाव जारी है, कल रात भी कुछ उपद्रवियों ने एक घर को आग लगाने की कोशिश की थी. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिजनों से लखनऊ में मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद की भी घोषणा की, इसके अलावा एक मकान, 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और आयुष्मान कार्ड देने की घोषणा की है।
नौकरी मृतक की पत्नी को उसकी शैक्षिक योग्यता के मुताबिक दी जाएगी। पीड़ित परिवार से मुलाक़ात के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।’
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मृतक के भाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह मुख्यमंत्री के आश्वासन और दी गयी मदद से संतुष्ट हैं। मृतक के भाई ने कहा कि परिवार ने दोषियों के एनकाउंटर की मांग की है। बता दें कि बहराइच में रविवार को मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि राम गोपाल को गोली उस समय मारी गयी थी जब वो एक घर की छत पर लगे हरे झण्डे को गिरा रहा था. रामगोपाल की मौत के बाद हिंसा और भड़क गयी और बहुत सी दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. हालात इतने बिगड़े कि पुलिस अधिकारीयों को रिवॉल्वर के साथ सड़क पर मोर्चा लेते देखा गया. यहाँ तक कि ज़िले में इंटरनेट सेवाएं भी बंद करनी पड़ीं ताकि अफवाहें न फ़ैल सकें।