लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल की खराब लाइफस्टाइल के कारण छोटी उम्र में ही झुर्रियों और फाइन लाइन्स आ जाती है। ये देखने में बिकुल अच्छी नहीं लगती है, क्योंकि इसके कारण बुढ़ापा नज़र आता है। वैसे तो इन्हे कम करने के लिए बाजार में एंटी-रिंक्ल्स क्रीम मौजूद हैं, लेकिन इसका कुछ खास असर नहीं दीखता।
ऐसे में आप बादाम का तेल का इस्तेमाल कर सकती है, ये झुर्रियों की समस्या को कम करता है। चलिए जानते है कैसे?
बादाम का तेल के फायदे
बादाम का तेल त्वचा को काफी फायदा देता है, ये ड्राई स्किन वालो के लिए काफी उपयोगी है। आप इससे स्किन मॉइश्चराइज कर सकते है।
इस तेल के इस्तेमाल से स्किन व्हाइटनिंग इफेक्ट भी देखा गया है, इसमें विटामिन-ई, प्रोटीन और मैग्नीशियम होता है। ये सब स्किन के लिए लाभदायक माने जाते है।
इस तरह करे बादाम के तेल का इस्तेमाल
पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें, चेहरे को साफ करने के लिए माइल्ड फेस वॉश या बेसन और दही का इस्तेमाल कर सकते है। फिर त्वचा पर बादाम के तेल का उपयोग करे।
फिर हथेली पर थोड़ा सा बादाम का तेल लेकर रब कर सकते है और इसे सर्कुलर मोशन में 5-7 मिनट तक मसाज करें। अब आप तेल को कॉटन पैड से साफ कर सकती हैं।
(Image Credit: istock)