ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑफिसियल दौरा 22 नवंबर से शुरू होगा लेकिन उससे पहले इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए की टीमों के बीच खेले जा रहे दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया-ए ने इस मुकाबले में इंडिया-ए को 6 विकेट से हराया. बता दें, इससे पहले खेले गए मुकाबले में भी तीन इंडिया को 7 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
मेलबोर्न में खेले गए इस दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में टीम इंडिया को सिर्फ 161 रन पर ऑल आउट कर दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलिया A ने पहली पारी में 223 रन बनाते हुए 62 रन की बढ़त हासिल की. पहली पारी में नाकाम रहने के बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इंडिया-ए की टीम पारी में 229 रन ही बना सकी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया A को मुकाबला जीतने के लिए 168 रनों का लक्ष्य मिला. लक्ष्य के बचाव में उत्तरी भारतीय A टीम ने अच्छी शुरुआत भी की और 1 रन के स्कोर पर ही 2 झटके दे दिए थे. 73 रन तक पहुंचते-पहुंचते ऑस्ट्रेलिया अपने 4 विकेट गंवा चूका था. लेकिन बाद में भारतीय गेंदबाज लय से भटक गए और ऑस्ट्रेलिया ने 6 सिर्फ चार विकेट खोकर मैच और श्रंखला 2-0 से जीत ली.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गयी टीम इंडिया में अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्ण का भी नाम है। इन खिलड़ियों को दौरे की तैयारी के लिए इंडिया ए की टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर बाकि तीनों खिलाड़ी इस मौके का फायदा नहीं उठा सके. केएल राहुल ने दोनों पारियों नाकाम रहे. अभिमन्यु ईश्वरन का भी वही हाल रहा. नीतीश कुमार रेड्डी भी आल राउंडर के तौर पर कुछ ख़ास नहीं कर सके. ध्रुव जुरेल ने दुसरे मैच में ज़रूर प्रभावित किया और दो अर्ध शतक जड़ने में कामयाब रहे , इसी तरह प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने गेंदबाज़ी से प्रभावित किया और 6 विकेट झटके.