चार पहिया गाड़ियों के शौक़ीन लोगों की निगाहें इस समय मारुती सुजुकी की नयी कॉम्पैक्ट एसयूवी डिजायर पर लगी हुई हैं जो 11 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है। इस कार को खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर ये आयी है कि लॉन्च से पहले 2024 मॉडल की इस मारुति सुजुकी डिजायर ने क्रैश टेस्ट में पूरे नंबर हासिल कर लिए हैं। क्रैश टेस्ट में उसे 5 स्टार रेटिंग मिली है.
वैसे आमतौर पर मारुति सुजुकी की गाड़ियां अक्सर सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं लेकिन नई जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर ने एनसीएपी क्रैश टेस्ट में कमाल करते हुए व्यस्क यात्रियों की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग मिली है। जबकि इस गाड़ी को बच्चों की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। बता दें कि नई जनरेशन मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भी एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 4 स्टार मिले थे। एनसीएपी क्रैश टेस्ट से यह साफ हो गया है कि मारुति सुजुकी अब सिर्फ माइलेज और सस्ते मेंटेनेंस पर ही नहीं बल्कि सेफ्टी और बिल्ड क्वालिटी पर भी काफी काम कर रही है।
मारुति सुजुकी ने नई जनरेशन की मैनुअल डिजायर के लिए 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरिएंट के लिए 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज का दावा किया है। हमेशा की तरह इस बार भी मारुति सुजुकी की नई डिजायर LXI, VXI, ZXI और ZXI+ नाम से अलग-अलग वेरिएंट में आएगी। LXI बेस वेरिएंट होगा, वहीं ZXI प्लस इसका टॉप मॉडल होगा।