एडिलेड के पिंक बॉल टेस्ट को 10 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रलिया ने भारत के हाथों पर्थ में मिली 295 रनों से मिली हार का बदला ले लिया। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत रही है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँचने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंडिया दोनों के लिए ये श्रंखला बहुत अहम् है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया WTC अंक तालिका में एकबार फिर पहले नंबर पहुँच गयी है वहीँ टीम इंडिया पहले स्थान से अब तीसरे स्थान पर खिसक चुकी है, दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका का नाम है जो इन दिनों श्रीलंका के साथ टेस्ट श्रंखला खेल रही है, श्रंखला के दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पोजीशन काफी मज़बूत है और इस बात की पूरी उम्मीद है कि श्रीलंका को दुसरे टेस्ट में हराकर अंक तालिका में उसकी पोजीशन और मज़बूत हो सकती है. इधर ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अभी तीन टेस्ट और खेले जाने हैं, ऐसे में WTC फाइनल में कौन सी दो टीमें पहुंचेंगी इसका फैसला काफी देर में होने वाला है.
इन दिनों पांच दिनों के टेस्ट मैच काफी कम अवधि में ख़त्म हो रहे हैं , एडिलेड टेस्ट भी सिर्फ सात सेशन में ख़त्म हो गया. एडिलेड टेस्ट में 1100 से भी कम गेंदें फेंकी गयीं। आज जब भारतीय बल्लेबाज़ी शुरू हुई तो उम्मीद थी कि ऋषभ पंत और नितीश रेड्डी एक अच्छी और लम्बी साझेदारी निभाकर मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश करेंगे लेकिन कल कफ़न बाँध बल्लेबाज़ी कर रहे ऋषभ पंत आज अपने कल के व्यक्तिगत स्कोर 28 पर ही वापस चलते बने. अश्विन, हर्षित और सिराज भी कुछ न कर सके. नितीश रेड्डी ने एकबार फिर एक अच्छे बल्लेबाज़ का परिचय दिया और 42 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाज़ करने के मजबूर होना पड़ा वरना भारत को पारी से हार का सामना करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जहाँ मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट हासिल किये वहीँ दूसरी पारी में थोड़ा ऑफ कलर दिख रहे कप्तान पैट कमिंस ने फार्म में वापसी की पांच विकेट हरने में कामयाबी हासिल की, मिचेल स्टार्क ने दो और सकॉट बोलैंड ने तीन विकेट हासिल करके कमिंस का अच्छा साथ दिया। तीसरे टेस्ट से पहले दोनों टीमों को आराम करने और फ्रेश होने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय मिल गया. तीसरा टेस्ट 14 दिसम्बर से ब्रिस्बेन में खेला जायेगा।