depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Audi के दामों में बढ़ोत्तरी, इस तारीख से लागू होगी Audi मॉडलों की नई कीमतों

इंटरनेशनलAudi के दामों में बढ़ोत्तरी, इस तारीख से लागू होगी Audi मॉडलों...

Date:

Audi India मारूति सुजुकी के बाद अब Audi इंडिया ने भी दामों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला किया गया है। Audi इंडिया के जारी बयान के मुताबिक कीमतों में बढ़ोत्तरी जल्द ही लागू की जाएगी। हालांकि Audi इंडिया के जारी बयान के अनुसार Audi के सभी मॉडलों में नई कीमतें जनवरी 2024 से प्रभावी होगी। ऑडी इंडिया की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, Audi की कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी। जो कि Audi की सभी मॉडल रेंज में लागू होगी।

अगले साल जनवरी 2024 से कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी

जर्मनी लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए कहा कि वह अगले साल जनवरी 2024 से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी। ऑडी इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से लागू होगी। Audi इंडिया ने बताया कि ये बढ़ोत्तरी सभी मॉडल रेंज में होगी।

ऑडी इंडिया प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने आज बयान में कहा, ‘ आपूर्ति-श्रृंखला-संबंधित कच्चे माल की बढ़ती कीमत और परिचालन लागत के कारण Audi ब्रांड की प्रीमियम मूल्य स्थिति को बनाए रखते हुए अपने मॉडल रेंज में मूल्य में कुछ तब्दीली की है।’

उन्होंने कहा,‘ मूल्य सुधार का मकसद ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों की वृद्धि सुनिश्चित करना है। Audi यह सुनिश्चित करेंगी कि मूल्य वृद्धि का प्रभाव ग्राहकों पर जितना हो सके कम से कम पड़े।’ ऑडी इंडिया देश में क्यू3 एसयूवी से लेकर स्पोर्ट्स कार आरएसक्यू8 तक कई वाहन बेचती है। जिनकी कीमत 42.77 लाख रुपए से 2.22 करोड़ रुपए के बीच है। कीमतों में वृद्धि से Audi इंडिया की कार के दाम बढ़ेगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

देश बांटने वालों के साथ खड़े रहना राहुल गाँधी की आदत: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस...

टाटा नेक्सन ईवी की प्राइस में 3 लाख रुपये तक की कटौती

टाटा मोटर्स ने 10 सितंबर को अपने 'फेस्टिवल ऑफ...

गाजा पर इजरायली हमलों में छह संयुक्त राष्ट्र राहत कर्मियों की मौत

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि गाजा...