झांसी। उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से पुलिस प्रयागराज ला रही है। झांसी के रास्ते पुलिस के काफिले ने यूपी में प्रवेश किया। आज दोपहर तक अतीक अहमद प्रयागराज लाया जाएगा। अतीक अहमद का काफिला झांसी पुलिस लाइन में रोका गया है।
पुलिस लाइन के भीतर पुलिस को जाने की पूरी मनाही है। पुलिस लाइन में काफिला अभी काफी देर तक रहेगा। माफिया अतीक अहमद का काफिला ने झांसी सीमा में प्रवेश किया तो अतीक को काफी सुकून मिला। अतीक अहमद का काफिला बुंदेलखंड एक्सप्रेस.वे के रास्ते झांसी पहुंचा है।
काफिले के साथ माफिया के परिवार की महिला भी
माफिया अतीक अहमद को सोमवार की सुबह झांसी की पुलिस लाइन में लाया गया। उसके साथ परिवार की महिलाएं भी पहुंचीं। गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाते समय सोमवार की सुबह पुलिस टीम माफिया अतीक अहमद को लेकर झांसी पहुंची। उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस लाइन में रखा गया। अति के काफिले के साथ उसके परिवार की महिलाएं भी पहुंची। यहां उन्होंने अतीक की हत्या की आशंका जताई।