depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

UP Chunav 2022: कहीं अस्सी पर पप्पू की चाय पी रहे मोदी तो कहीं गणमान्य नागरिकों के साथ कर रहे संवाद

विधानसभा चुनावUP Chunav 2022: कहीं अस्सी पर पप्पू की चाय पी रहे मोदी...

Date:


UP Chunav 2022: कहीं अस्सी पर पप्पू की चाय पी रहे मोदी तो कहीं गणमान्य नागरिकों के साथ कर रहे संवाद

लखनऊ। प्रदेश के सातवें चरण के चुनाव का प्रचार अब थम गया है। चुनाव प्रचार थमने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने क्षेत्र में भाजपा की जीत के लिए वो सब कुछ किया जो वो कर सकते थे। कहीं अस्सी पर पप्पू की चार पी तो कहीं सुबह पार्क में पहुंचकर गणमान्य नागरिकों के साथ बात की। रोड शो किया के अलावा आधी रात तक पीएम मोदी वाराणसी की सड़कों पर घूमे। लोगों से मिले और वाराणसी के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उसके बाद लोगों से मिलकर उनका हाल भी जाना।

Read also: न दंगे का जिक्र न सांप्रदायिकता की बातें,पहले चरण का हश्र देख भाजपा ने बदली चुनावी रणनीति

पीएम मोदी साहित्य, कला, संस्कृति क्षेत्र के विशिष्टजनों से मिले और उनके साथ हंसी ठिठोली की। इन विशिष्टजनों में वाराणसी के चिकित्सक, वकील, अध्यापक भी शामिल हैं। पीएम मोदी ने इन लोगों से कहा कि इन पांच साल में प्रदेश में धरोहरों को सहेज कर विकास कार्य किए गए। विकास कार्यों को इसी तरह गति मिलती रहे, इसके लिए डबल इंजन की सरकार भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले प्रदेश का नाम दूसरे राज्यों के लोग सुनकर भय खाते थे। मुख्यमंत्री योगी ने कुशलता और दुरुस्त कानून व्यवस्था के साथ प्रदेश में कानून राज स्थापित करने के लिए काफी प्रयास किए।
प्रख्यात संगीतकार पंडित छन्नूलाल और अन्य के साथ पीएम मोदी (PM Modi) ने संवाद कर विकास के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराई। इसी के साथ ही प्रदेश और वाराणसी की मेगा परियोजनाओं के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा कि विश्वतनाथ कारिडोर को अब तक बन जाना चाहिए था।

Read also: यूक्रेन संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उच्च स्तरीय बैठक

काशी के लोगों से मिलने समय प्रधानमंत्री मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि प्रदेश को स्थायित्व और निरंतरता की जरूरत है। स्थायित्व बेहद जरूरी है। आपकी पहचान वहीं होगी जहां पर स्टेबिलिटी और कंटीन्यूटी दोनों ही होगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related