कभी विश्व हॉकी की सुपर पावर रह चुकी पाकिस्तान की हॉकी टीम का स्तर आज इतना गिर चूका है कि आज वो चीन जैसी टीम से हार का सामना कर रही है. एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल भारत से भिड़ने का ख्वाब देखने वाली पाकिस्तान की टीम को आज सेमीफाइनल में चीन के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ मेजबान चीन ने एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। जहाँ उसका सामना भारत और कोरिया के मैच में जीतने वाली टीम से होगा. पाकिस्तान के लिए ये एक शर्मनाक शिकस्त बताई जा रही है.
चीन में चल रही एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल आज पाकिस्तान और मेजबान चीन के बीच खेला गया। निर्धारित समय तक पाकिस्तान और चीन के बीच मैच एक-एक गोल से बराबरी पर रहा. एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के लिए एकमात्र गोल अहमद नदीम ने किया।
सेमीफाइनल का फैसला करने के लिए दोनों टीमों को पांच पेनल्टी शूटआउट दिए गए, जिसमें पाकिस्तान पहले चार पेनल्टी शूटआउट हार गया जबकि चीन ने चार में से दो का स्कोर बनाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
चीन ने पाकिस्तान हॉकी टीम को दूसरी बार हराया है इससे पहले 2006 एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में चीन ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. बता दें कि चीन पहली बार एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा है।