depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

आशा भोसले ने Youtube पर किया पदार्पण

बॉलीवुडआशा भोसले ने Youtube पर किया पदार्पण

Date:


आशा भोसले ने Youtube पर किया पदार्पण

बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोसले ने अपनी गायिकी से कई दशकों से लाखों करोडो दिलों पर राज कर रहीं हैं। आशा ने अब तक कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की हैं। आशा सोशल मीडिया के जरिए फैंस से कनेक्ट रहती हैं। आशा के फैंस के लिए अब खुशखबरी है।बॉलीवुड की इस लेजेंडरी सिंगर ने भी यूट्यूब पर अपना डेब्यू कर दिया हैं। आशा भोसले ने अपने यूट्यूब चैनल पर ‘मैं हूं’ गाना रिलीज कर दिया है।

आशा का यह गाना उन्होंने श्री श्री रविशंकर के 64 वे जन्मदिन के अवसर पर उन्हें समर्पित करते हुए रिलीज किया हैं।आशा भोसले के इस गाने का वीडियो दिल को छु लेनेवाला हैं। इस वीडियो में उन कार्यकर्मों को दिखाया गया है, जो वे दुनियाभर में आयोजित करते थे।

जहां उन्होंने ध्यान और आध्यात्मिकअभ्यास दोनों के महत्व पर जोर दिया है और उन्हें पूरा करने के लिए व्यावहारिक मदद की है। हाल ही में आशा ने कहा था कि ये गाना आज के समय की जरुरत है । यह गाना आशा, प्रेम और सकारात्मकता को पेश करता है।

आशा ने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि यह गीत सुनने वालों के दिलों में शांति स्थापित करने में मदद कर सकता है। श्री श्री रविशंकर जिन्हें गुरु जी या गुरुदेव के रूप में भी जाना जाता । आशा भोसले का ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

आशा भोसले ने जब अपने गाने का टीजर लॉन्च किया था, तब उन्होंने बताया था की, ” इस चैनल के माध्यम से वे पुराने किस्से, उनके अनुभव, अनसुनी बाते और खुबसूरत गानों को अपने फैंस के लिए पेश करेंगी। ऐसे में लोगों को इस बात का खासा इंतजार है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में बोले योगी, जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं, वो कहीं और जा सकते हैं

महाराष्ट्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए...

डॉलर के मुकाबले रुपया सर्वकालिक रूप से पतला हुआ

इक्विटी से लगातार निकासी और अगले सप्ताह होने वाले...

अडानी के आगे झुका बांग्लादेश, समयसीमा से पहले कर रहा है बकाया भुगतान

बांग्लादेश अदानी पावर को बकाया 800 मिलियन डॉलर से...

क्या भारत को मिलेगी ओलम्पिक की मेज़बानी, IOC को सौंपा लेटर ऑफ़ इंटेंट

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 2036 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की...