भगवान् राम के नाम पर सियासत करने वाली भाजपा अबतक सीता मैया, रावण को चुनावी मैदान में उतार चुकी थी और अब रामायण के असली यानि मुख्य किरदार को उतारना बाकी था सो मोदी जी ने इस बार वो भी कर दिया और अरुण गोविल को मेरठ से उम्मीदवार बना दिया जिन्होंने आज बड़ी धूमधाम से अपने नामांकन दाखिल कर दिया, इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे.
मेरठ में जन्मे और शाहजहांपुर में पले टीवी के राम अरुण गोविल काफी धनी व्यक्ति हैं, उनके पास 13194 वर्ग फुट का एक आवासीय प्लाट पुणे जैसे शहर में है जो उन्होंने 2010 में खरीदा था. 45 लाख रुपये में खरीदे गए इस प्लाट की आज कीमत 4.25 करोड़ रुपये हो चुकी है. उनके पास एक ऑफिस साउथ वेस्ट में है.1393 वर्ग फुट का ये प्लाट उन्होंने 2017 में 52 लाख रुपये में खरीदा था जिसकी कीमत आज 1.42 करोड़ रुपये हो चुकी है. टीवी वाले राम के पास 3 लाख 75 हज़ार रुपये कैश है, बैंक अकाउंट में 1 करोड़ रुपये से ज़्यादा जमा हैं. इक्विटी बाजार में 1.22 करोड़ रुपये और म्यूचुअल फंड में 16.51 लाख रुपये का निवेश किया हुआ है. 2022 मॉडल मार्सडीज के मालिक जिसकी कीमत 62,99,000 रुपये की है. इसके अलावा अरुण गोविल के पास 10,93,291 रुपये के सोने के आभूषण है, साथ ही 14.6 लाख का बैंक कर्ज भी है.
सिर्फ अरुण गोविल ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल के पास भी काफी पैसा और संपत्ति है. कैश के रूप में 40,75,00 रुपये और बैंक अकाउंट में 80,43,149 रुपये हैं और शेयर में करीब डेढ़ करोड़ रुपये निवेशित हैं। श्रीलेखा गोविल के पास 32 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के गहने है. उनके नाम अंधेरी वेस्ट मुंबई में 1127 वर्ग फुट का एक फ्लैट है जिसकी मौजूदा कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा है. श्रीलेखा की वार्षिक आय 16.74 लाख रुपये तय की गई है.