Apple ने वायरलेस पावरबैंक MagSafe को लॉन्च कर दिया गया है , ये यूएस में 99 डॉलर (करीब 7,382 रुपये) में पेश किया गया है। भारत में Magsafe बैटरी पैक की कीमत 10,990 रुपये है। ग्राहक Magsafe बैटरी पैक को Apple की वेबसाइट से आज से प्री आर्डर कर सकते है |
Magsafe बैटरी पैक की सेल 22 जुलाई से 26 जुलाई के बीच होगी। MagSafe की मदद से iphone 12, iphone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max को चार्ज किया जा सकेगा।
Magsafe 5000mAh मैग्नेटिग बैटरी के साथ आएगा, इसमें चार्जिंग के वक्त बैटरी फोन से अटैच रहेगी। इसको यूजर लाइटनिंग केबल की मदद से चार्ज कर सकते है | चार्जिंग के दौरान iphone को भी चार्ज किया जा सकेगा। फास्ट चार्जिंग के लिए 20W USB-C टाइप चार्जर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
Read also; कृति सेनन की फिल्म ‘Mimi’ का Trailer आउट
हालांकि Apple ने यह नहीं बताया है कि Magsafe बैटरी पैक कितनी एक्स्ट्रा बैटरी लाइफ देती है, लेकिन प्रोडक्ट फोटो के अनुसार, MagSafe में 1,460mAh की बैटरी दी जा सकती है |