लाइफस्टाइल डेस्क। Apple Ki Ice Cream – क्या आपके घर पर रखे-रखे सेब ख़राब होने लगे है ? अगर हाँ तो आज हम आपको इसकी एक बेहतरीन रेसिपी बातएंगे, जो की है सेब की आइसक्रीम। इसमें आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, साथ ही आपके घरवाले इसे खूब मजे से खाएंगे।
सेब की आइसक्रीम समाग्री
2 बचे हुए सेब, 2 चम्मच बटर, 2 चम्मच चीनी, 1चम्मच वनीला एसेंस, 1 कप क्रीम और कंडेंस्ड मिल्क।
सेब की आइसक्रीम रेसिपी (Apple Ki Ice Cream)
पहले सेब को छीलकर छोटे-छोटे पीस में काट कर एक पैन में डालकर कुछ देर भून लें। अब इसमें थोड़ा पानी डालकर नरम होने दे। फिर पैन में बटर और चीनी को डालकर पका लें।
अब बाउल में क्रीम, वनीला एसेंस और कंडेंस्ड मिल्क को डालकर मिक्स कर उसे पैन में डालकर कुछ देर पका लें। अब इसे कुछ देर ठंडा होने दे, फिर आइसक्रीम कंटेनर में डालकर डीप फ्रिज में रखे। थोड़ी देर में आपकी आइसक्रीम तैयार। (Image/Pixabay)