क्रिकेट के मुकाबले चल रहे हों और भारत-पाक टीमें भाग ले रही हों तो रोमांच होना एक लाज़मी बात है भले ही वो किसी भी स्तर का मुकाबला हो. सीनियर टीमों में टक्कर हो या फिर जूनियर टीमों के बीच मुकाबला हो, या फिर महिला क्रिकेटर्स के बीच भिड़ंत हो, हर मौके पर भारतीय फैंस को इस बात का इंतज़ार रहता है कि पाकिस्तान को भारत ने कैसे पीटा। भारत पिछले कई मौकों पर पाकिस्तान को रौंदता आ रहा है और अब आमना सामना जूनियर टीमों के बीच है, मौका है यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप का जहाँ भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.
ऐसे में युवा भारतीय टीम भी चाहेगी कि वो अपने सीनियर खिलाडियों के नक़्शे कदम पर चले और जिस तरह एशिया कप और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने शर्मनाक शिकस्त दी कुछ वैसा ही कारनामा वो भी कर दिखाएँ। जहाँ तक अंडर-19 एशिया कप की बात है तो दोनों ही टीमों ने दमदार खेल अबतक दिखाया है, दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर आ रही हैं, ऐसे में दोनों टीमें आत्मविश्वास से लबरेज़ होंगी अलबत्ता ये ज़रूर है पाकिस्तान की जूनियर टीम सीनियर टीम की शर्मनाक हार से मानसिक दबाव में हो सकती है.
दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी. इस मैच में टीम इंडिया के लिए अर्शिन कुलकर्णी का बल्ला बोला था. उन्होंने 70 रनों की पारी खेली थी जो 105 गेंदों में चार चौकों की मदद से आयी थी. मुशीर खान ने भी 48 रनों की उपयोगी पारी खेली थी जो सिर्फ 53 गेंदों में आयी थी. वहीं गेंदबाजी में कुलकर्णी और राज लिंबानी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए थे वहीँ नमन तिवारी ने दो विकेट मिले थे. कप्तान उदय शरण पाकिस्तान के खिलाफ भी पहले मैच का प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे।
वहीं पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को हराया. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 152 रन पर नेपाल को ढेर कर दिया और जीत के लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए एजन अवेस ने नाबाद 56 रन और कप्तान साद बेग ने 56 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली. वहीँ पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद जीशान ने मैच में विकटों का छक्का लगाकर तहलका तहलका मचा दिया। टीम इंडिया को जीशान से सावधान रहना होगा.दोनों टीमों के बीच अगर हेड टू हेड आंकड़े देखे जांय तो टीम इंडिया ने चार बार पाकिस्तान को हराया जबकि पाकिस्तान की टीम एकबार ही जीत सकी है. बता दें कि भारतीय टीम ने आठ बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है वहीं पाकिस्तान को अभी अपने पहले खिताब का इंतज़ार है.