उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों का गठबंधन फाइनल होने के बाद सपा मुखिया आगरा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. अखिलेश यादव ने कहा कि इस न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए उन्होंने आगरा को इसलिए चुना क्योंकि ये मोहब्बत की नगरी है और राहुल गाँधी इस यात्रा के माध्यम से देश में मोहब्बत की दूकान खोलने निकले हैं. अखिलेश ने उम्मीद जताई कि इंडिया गठबंधन और पीडीए साथ मिलकर केंद्र से एनडीए को हटाने का काम करेगी। अखिलेश ने कहा कि आने वाला समय लोकतंत्र और संविधान को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है.
ये पहला मौका है जब अखिलेश यादव भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए. इससे पहले उनके अमेठी में शामिल होने की बात कही जा रही लेकिन सीटों की शेयरिंग में फंसे पेंच की वजह से उनका इस न्याय यात्रा में शामिल होने का कार्यक्रम तब तक टलता रहा जबतक सीटों को लेकर बातचीत फाइनल नहीं हो गयी। दोनों पार्टियों के बीच 63 और 17 सीटों का बंटवारा हुआ, इसके बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से समाजवादी पार्टी के मुखिया को औपचारिक निमंत्रण भेजा गया और तब तय हुआ कि अखिलेश यादव न्याय यात्रा के आगरा पहुँचने पर वहां शामिल होंगे।
आगरा में राहुल गाँधी ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने लोगों को बताया कि भारत जोड़ो यात्रा में न्याय शब्द क्यों जोड़ा गया। राहुल गाँधी ने कहा कि जब देश में आपके साथ 24 घंटे अन्याय होगा। अन्याय की सबसे बड़ी वजह नफरत है, इसलिए हम मोहब्बत की दूकान खोलने निकले हैं ताकि नफरत को कम किया जा सके. जब नफरत कम होगी तो अन्याय भी कम होगा। आगरा में यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका वाड्रा भी मौजूद थीं. प्रियंका कल ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुडी हैं.