‘बिग बॉस ओटीटी 2’ ने धमाकेदार शुरुआत कर दी है। शो का प्रीमियर 17 जून को हुआ था। इस बार 13 कंटेस्टेंट हैं, जिनमें कुछ सेलेब्रिटी हैं तो कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर्स हैं। इन्हीं में से एक नाम है आकांक्षा पुरी। आकांक्षा टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के प्रीमियर में सभी जजों को प्रभावित किया। आकांक्षा पुरी पिछली बार तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने स्वयंवर ‘मिका दी वोटी’ में हिस्सा लिया था।
वह उस शो की विनर भी बनी थी और मीका सिंह ने उन्हें अपना भी पार्टनर चुना था। तब सबको यही लगा था कि ये दोनों एक दूसरे से शादी कर लेगे । ऐसा इसलिए क्योंकि जब आकांक्षा शो जीती थी उसके बाद मीका और आकांक्षा ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी करने का ऐलान भी कर दिया था. तो अब क्या है मीका सिंह और आकांक्षा का रिलेशनशिप स्टेटस ? क्या उन्होंने शादी कर ली है? इस बात का जवाब एक्ट्रेस ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के प्रीमियर पर दिया है ।
बिग बॉस ओटीटी 2 में सनी लियोन, पूजा भट्ट, अजय जडेजा, दिबांग और संदीप सिकंद जैसे सेलेब्स पैनलिस्ट थे। जब आकांक्षा पुरी उनके सामने मंच पर आई तो सलमान खान ने आकांक्षा से ‘बिग बॉस ओटीटी’ की प्लानिंग के अलावा मीका सिंह के स्वयंवर के बारे में सवाल पूछा। सलमान आकांक्षा से पूछते हैं कि क्या उन्होंने मीका सिंह से शादी की है?
मीका सिंह से शादी पर आकांक्षा पुरी ने कही ये बात
इसके जवाब में आकांक्षा ने कहा कि वह अभी तक सिंगल हैं। शो में उन्होंने और मीका ने एक-दूसरे को पार्टनर के तौर पर ही चुना था। आकांक्षा ने आगे कहा कि किसी अजनबी को चुनने की बजाय ऐसा पार्टनर चुनें जो पहले से दोस्त हो। इसलिए उन्होंने स्वयंवर में मीका सिंह को चुना। एक्ट्रेस के मुताबिक उन्होंने और मीका ने सिर्फ एक-दूसरे को माला पहनाई थी, शादी नहीं हुई थी. चीजें अभी भी वहीं अटकी हुई हैं। लेकिन वह मीका सिंह की अच्छी दोस्त हैं।
पारस छाबड़ा से था रिश्ता
मालूम हो कि आकांक्षा सिंह पहले टीवी एक्टर पारस छाबड़ा को डेट कर रही थीं। पारस छाबड़ा जब ‘बिग बॉस 13’ में थे तो एक्ट्रेस ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था। लेकिन शो के बाद आकांक्षा पुरी और पारस के बीच खूब लड़ाई-झगड़े हुए, आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और ब्रेकअप हो गया. इसके बाद से एक्ट्रेस खुद को सिंगल बताती हैं।