महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और शिवसेना शिंदे के विधायक संजय गायकवाड़ का एक वीडियो सामने आया है जिमें एनसीपी अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजित पवार वोटरों को वेश्याओं से भी बदतर बता रहे हैं. वीडियो में दोनों नेता कहा रहे हैं कि मुझे वोट देने से आप मेरे मालिक नहीं हो गए।
अजित पवार ने यह विवादित बयान बारामती में एक जनसभा में दिया, अजित पवार जब भाषण दे रहे थे तब मंच के नीचे बैठे कार्यकर्ता उन्हें अपनी अर्ज़ी देकर अपना काम करने के लिए कह रहे थे। पहले तो अजित पवार उन्हें नजरअंदाज करते रहे, लेकिन जब भाषण के दौरान लगातार ऐसा ही चलता रहा तो अजित पवार को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक कार्यकर्ता से कहा कि आपने मुझे वोट दिया इसका मतलब यह नहीं है कि आप मेरे मालिक हो गए हैं। क्या आपने मुझे सालगाड़ी (खेती और जानवरों की देखभाल करने वाला मजदूर) बना दिया है?
शिवसेना शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने भी मतदाताओं के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि यहां के वोटर कुछ हजार रुपये, शराब और मटन के लिए बिक गए हैं, आपसे अच्छी तो एक वेश्या है। संजय गायकवाड़ ने यह सब बुलढाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आप मुझे एक भी वोट नहीं देते, आपको बस शराब, मटन और पैसे चाहिए।
संजय गायकवाड़ ने कहा कि एक तरफ़ ये विधायक आपकी बेटियों का कल्याण करने की कोशिश कर रहे हैं। वो इस विधानसभा क्षेत्र का विकास करने की कोशिश कर रहे हैं. इसमें मेरा कोई स्वार्थ नहीं है, लेकिन वो कह रहे हैं कि संजय गायकवाड़ को चुनाव हरा दो। सोचो अगर मैं हार जाता तो क्या ये सारे प्रोजेक्ट क्या ये हो पाते?