depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Festive Season: त्योहारी सीजन में हवाई किराया बढ़ा, होटल हुए महंगे

नेशनलFestive Season: त्योहारी सीजन में हवाई किराया बढ़ा, होटल हुए महंगे

Date:

Festive Season: त्योहारी सीजन में हवाई किराए में बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं होटल भी महंगे हो रहे हैं। Diwali के दौरान 10 से 16 नवंबर के बीच सभी प्रमुख स्थानों के लिए हवाई किराया दीवाली के मुकाबले 44 प्रतिशत तक महंगा हो गया। त्योहारों और छुट्टियों का मौसम शुरू होते ही यात्रा और सैर-सपाटा वालों ने घूमने का प्लान बना लिया है। इस कारण हवाई किराए (Flight Fares) और होटल किराए (Hotel Fares) में इजाफा हुआ है।

सभी प्रमुख स्थानों के लिए हवाई किराया 44 प्रतिशत तक महंगा

दीवाली (Diwali) के दौरान 10 से 16 नवंबर के बीच देश के सभी प्रमुख स्थानों के लिए हवाई किराया 44 प्रतिशत तक महंगा हुआ है।
हवाई किराए में बढ़ोतरी की दो बड़ी वजह सामने आ रही हैं इनमें पहली मांग बढ़ना और क्षमता बहुत कम होना है। क्योंकि दिवालिया प्रक्रिया से चल रही गो फर्स्ट के विमान उड़ नहीं रहे। इस समय स्पाइसजेट वित्तीय चुनौतियों से जूझ रही है।

मुंबई-दिल्ली हवाई मार्ग पर दीवाली वाले हफ्ते में एक तरफ का किराया 8,788 रुपए है। जो पिछले साल दीवाली वाले हफ्ते की तुलना में 27.8 प्रतिशत अधिक है। यह आंकड़ा ट्रैवल वेबसाइट ईजीगो (Easygo) से मिली जानकारी पर आधारित है यात्रा की तारीख से 30-35 दिन पहले हवाई टिकट बुक का किराया बताता है।

पिछले साल दीवाली के दौरान इस मार्ग पर हर हफ्ते 668 उड़ानें थीं। लेकिन मांग बढ़ने के बाद भी इस साल इस हवाई मार्ग पर उड़ानों की संख्या महज 1.2 प्रतिशत ही बढ़ी है। गो फर्स्ट इस हवाई मार्ग पर हर हफ्ते 80 उड़ानें चलाती थी। लेकिन अभी उस पर खुद दिवालिया होने का संकट मंडरा रहा है।

बेंगलूरु-कोलकाता का एक तरफ का किराया 40.6 प्रतिशत बढ़ा

इसी तरह बेंगलूरु-कोलकाता हवाई मार्ग पर दीवाली के आसपास एक तरफ का किराया 40.6 प्रतिशत तक बढ़ गया है। ये किराया 10,195 रुपए पहुंच गया है। ईजीगो के सह-संस्थापक और समूह सीईओ आलोक वाजपेयी ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल दीवाली के लिए 25 दिन पहले कराई जा रही बुकिंग में 12 प्रतिशत की तेजी आई है। लोग छुट्टियों में अपने घर जाने और सैर-सपाटे के लिए यात्रा के लिए टिकट की मांग इतनी पहले कभी नहीं थी। दीवाली के दौरान यात्रा के लिए सर्च पिछले महीने की तुलना में 67 प्रतिशत बढ़ गई है।

दिल्ली, वाराणसी, मुंबई, गोवा और जयपुर पसंदीदा जगह

देश के भीतर घूमने के लिए सबसे अधिक पसंदीदा स्थलों में नई दिल्ली,गोवा, मुंबई, जयपुर और वाराणसी हैं। हवाई किराया बढ़ने के बावजूद सैलानी पसंदीदा ठिकानों के लिए उड़ान भरने में नहीं हिचक रहे हैं। छुट्टियों में देश-विदेश की सैर पर जाने वालों की तरफ से अधिक मांग है।
ट्रैवल कंपनियों का कहना है कि लोगों के बीच दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां जाने का चलन बढ़ा है। जो त्योहारों की खासियत है।

क्रिकेट विश्व कप से उद्योग को बढ़ावा, होटल हुए महंगे

लोग त्योहारों के दौरान महानगरों और बड़े शहरों से बाहर निकलना चाहते हैं। भीड़-भाड़ वाले शहरों पर उत्तर भारतीय शहरों में अधिक प्रदूषण होता है। इसके साथ क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) से यात्रा उद्योग को बढ़ावा मिला है। इसी तरह से जहां विमान यात्री किराया बढ़ा है। वहीं नई दिल्ली, वाराणसी, कोच्चि, तिरुपति, हैदराबाद और मैसूरु जैसे शहरों में होटल बुकिंग बढ़ गई है। इसी के साथ होटलों का किराया भी बढ़ा है।
यात्रा ऑनलाइन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत मलिक ने बताया कि इन शहरों में होटल के कमरों का किराया औसतन 15 फीसदी बढ़ा है। अंतिम समय में यात्रा से 10 दिन पहले तक काफी बुकिंग मिल रही है। दीवाली नवंबर माह में है। इसलिए होटलों की मांग और बढ़ने का अनुमान है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र की जीत का शेयर बाजार ने मनाया जश्न, सेंसेक्स में हज़ार पॉइंट से ज़्यादा उछाल

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते और महाराष्ट्र में भाजपा...

वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर लगी भीषण आग, 150 से ज़्यादा दोपहिया वाहन जलकर खाक

वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के एक पार्किंग स्टैंड...

अदालत ने यूनुस सरकार पर छोड़ा इस्कॉन पर प्रतिबंध का फैसला

बांग्लादेश के उच्च न्यायालय ने गुरुवार को The International...