प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष‘ रिलीज हो चुकी है और लोगो ने फिल्म देख कर अपने रिएक्शन की बारिश करना भी शुरू कर दिया है सभी लोग अपने -अपने तरीको से रिएक्शन दे रहे है जहां कुछ लोगों को फिल्म बहुत पसंद आ रही है वहीं कई लोगों को इसमें इस्तमाल किये जाने वाले विजुअल्स और डायलॉग्स बिल्कुल पसंद नही आ रहे.अब टीवी के सबसे पसंद किये जाने वाले सीरियल रामानंद सागर की ‘रामायण’ में भगवान राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल को भी गुस्सा निकाला है .
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में अरुण गोविल ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. अभिनेता ने इस बातचीत में कहा है, ‘रामायण हमारे लिए आस्था का विषय है और इसके स्वरूप के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ अस्वीकार्य है. अरुण गोविल ने कहा- फिल्म के स्पेशल इफेक्ट की बात अलग है, यहां बात किरदारों को सही तरीके से पेश करने की है जो चिंताजनक है.
ओरिजनल स्पिरिट से छेड़छाड़ कर क्या साबित करना चाहते थे मेकर्स?
इस बातचीत में अरुण गोविल मेकर्स पर भड़कते नजर आए। एक्टर ने कहा- ये सब आदि और अनंत भी हैं, इनके फॉर्म पहले से फिक्स हैं तो फिल्म में वही फॉर्म दिखाने में क्या आपत्ति थी? ओरिजनल स्पिरिट से छेड़छाड़ कर क्या साबित करना चाहते थे मेकर्स? एक्टर ने बड़ा सवाल करते हुए पूछा- अगर मेकर्स ने ये फिल्म बच्चों के लिए बनाई है तो बच्चे से पूछिए कि उन्हें ये फिल्म पसंद आई या नहीं?
भाषा को लेकर विरोध
अरुण गोविल को फिल्म में इस्तमाल की गई भाषा बिल्कुल पसंद नही आई उन्होंने कहा मै खुद कभी ऐसी भाषा का प्रयोग नही करता हू और न ही मुझे ऐसी भाषा पसंद है. उन्होंने कहा, ‘मैं रामायण में इस तरह की भाषा का बिल्कुल समर्थन नहीं करता हू और रामायण को एक हॉलीवुड से प्रेरित कार्टून फिल्म की तरह दिखाना मुझे बिल्कुल पसंद नही आया है.’
‘आदिपुरुष’ के निर्माताओं ने उनसे सलाह मांगी
अभिनेता ने यह भी कहा कि फिल्म का पहला टीजर सामने आने के बाद उन्होंने निर्माताओं से बात की थी। मेकर्स ने उनसे राय मांगी और उन्होंने सलाह भी दी, जिस पर वह अभी चर्चा नहीं करना चाहते हैं। एक्टर ने अफसोस जताते हुए कहा- मुझे समझ नहीं आ रहा कि मेकर्स इस फिल्म को बनाने के बारे में क्या सोच रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि यह अभिनेताओं की गलती नहीं है क्योंकि उनके किरदार और लुक निर्माताओं द्वारा तय किए जाते हैं।