भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा इस साल के अपने आखिरी टूर्नामेंट डायमंड लीग में भी पेरिस ओलम्पिक की तरह खिताब बरकरार रखने में नाकाम रहे. ब्रसेल्स में हुए डायमंड लीग के फाइनल में नीरज ने 87.86 मीटर का थ्रो किया और वह दूसरे नंबर पर रहे. ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ बाजी मारी.
इस टूर्नामेंट में नाकामी के बाद अब नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए एक बहुत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग सेशन के दौरान उनके हाथ में चोट लग गयी थी, इसके बावजूद डायमंड लीग के फाइनल में हिस्सा लिया. नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 2024 सीजन समाप्त हो गया है तो मैं साल भर में सीखी गई सभी चीजों को देखता हूं जिसमें बहुत कुछ शामिल है. सोमवार को प्रैक्टिस के दौरान मैं चोटिल हो गया था और एक्स-रे से पता चला कि मेरे बाएं हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर है. यह मेरे लिए एक चैलेन्ज था लेकिन अपनी टीम की मदद से ब्रसेल्स में भाग लेने में मैं सफल रहा.’
उन्होंने उम्मीदों पर खरा न उतरने के लिए निराशा जताई. नीरज ने कहा, उन्हें लगता है कि यह एक ऐसा सीजन था जिसने उन्हें बड़ी सीख दी है. नीरज ने वादा किया कि अगले सीजन में वो पूरी तरह फिट होकर आएंगे. पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल पर संतोष करना पड़ा था और वो अपने खिताब को बरकरार नहीं रख सके थे। पाकिस्तान के नदीम अशरफ ने गोल्ड मैडल जीता था. पेरिस ओलम्पिक में भी वो चोट के साथ गए थे और इसका खुलासा उन्होंने इवेंट ख़त्म होने के बाद किया था, उन्होंने बताया था कि मुकाबले के दौरान वह ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे थे.