depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Wedding season: 15 दिसंबर तक होगी 38 लाख शादियां, 4.5 लाख करोड़ा के कारोबार की उम्मीद

बिज़नेसWedding season: 15 दिसंबर तक होगी 38 लाख शादियां, 4.5 लाख करोड़ा...

Date:

Wedding season 2023: शादियों के सीजन को शुरू होने में अब मात्र एक दिन बाकी है। कल 23 नवंबर से शुरू हो रहे शादियों के सीजन में देशभर में 15 दिसंबर तक 23 लाख शाादियां होने का अनुमान है। सिर्फ दिल्ली में इस सीजन में चार लाख शादियां होने की जानकारी है। जिससे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपए के कारोबार की उम्मीद है।

बाजार शादी सीजन में पूरी तरह से तैयार

दिवाली के त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड व्यापार के बाद से कारोबारियों को अब 23 नवंबर से शुरू होने वाले शादी-विवाह के सीजन (Wedding season) से अच्छी आमदनी की उम्मीद है। उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए बाजार शादी सीजन में पूरी तरह से तैयार है।
व्यापारी संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने उम्मीद जताई कि 23 नवंबर से शुरू शादियों के आगामी सीजन में देशभर में 38 लाख शादियां होंगी। जिनसे वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर देश में 4.74 लाख करोड़ रुपए का कारोबार होगा।

CAIT ने कहा कि सीजन में उपभोक्ताओं द्वारा शादी की खरीदारी और विभिन्न सेवाओं की खरीद से संबंधित खर्च पिछले साल की तुलना में लगभग एक लाख करोड़ रुपए से अधिक है। यह अनुमान विभिन्न राज्यों के 30 शहरों में व्यापार निकायों और वस्तुओं और सेवाओं के हितधारकों से मिले आंकड़ों पर आधारित हैं।

23 नवंबर-15 दिसंबर के बीच 38 लाख शादियां

कैट महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “ अनुमान है कि इस बीच (23 नवंबर-15 दिसंबर) के दौरान 38 लाख शादियां होंगी और कुल खर्च लगभग 4.7 लाख करोड़ रुपए होगा।” उन्होंने कहा कि पिछले साल लगभग 32 लाख शादियां हुईं। कुल खर्च 3.75 लाख करोड़ रुपए हुआ। इस साल (खर्च में) लगभग एक लाख करोड़ रुपए वृद्धि का अनुमान है। जो भारतीय अर्थव्यवस्था और खुदरा व्यापार के लिए अच्छा संकेत है।

दिल्ली में चार लाख शादियां

कैट ने कहा कि शादियों का सीजन देवोत्थान एकादशी 23 नवंबर से शुरू होगा। जो 15 दिसंबर तक चलेगा। नवंबर में विवाह की तारीखें 23,24,27,28,29 हैं। जबकि दिसंबर में विवाह की तारीखें 3,4,7,8,9 और 15 बताई गई हैं। खंडेलवाल ने कहा कि सिर्फ दिल्ली में इस सीजन में चार लाख शादियां होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सेबी चीफ तीन जगहों से एक साथ ले रही थीं तनख्वाह, कांग्रेस का बड़ा आरोप

कांग्रेस पार्टी ने सेबी चीफ माधबी पूरी बुच पर...

बिकवालों के हमलों से रक्तरंजित हुई दलाल स्ट्रीट

अमेरिकी रोजगार आंकड़े खराब आने के कहफ़ में आज...

भारत में एमपॉक्स का पहला संदिग्ध मामला मिला

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के...

सपत्ति का ब्यौरा न देने वाले 2.44 लाख कर्मियों को योगी सरकार ने दिया एक और मौका

उत्तर प्रदेश के उन सरकारी कर्मचारियों जिन्होंने अभी तक...