depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

आखिर कौन होता है एक लड़की का सबसे अच्छा दोस्त ?

लाइफस्टाइलआखिर कौन होता है एक लड़की का सबसे अच्छा दोस्त ?

Date:

ये तो किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है कि बेटियों की जिंदगी में पिता क्या मायने रखते है । एक बेटी के लिए उसके पिता से ज्‍यादा पॉवरफुल और अच्छा दोस्त कोई और हो नहीं सकता है । एक बेटी अपने पिता पर इतना भरोसा करती है, कि उसको पता होता है कि चाहे कोई उसके साथ हो या न हो उसके पिता उसका साथ कभी नहीं छोड़ेंगे । भले पिता बोले या न बोले पर वे हमेशा अपने बेटी का साथ देने के लिए सबसे रहते है शायद ही कोई ऐसी बेटी कि बात होती होगी जो उसके पिता का न पता हो ,आज हम अपने इस आर्टिकल में हम उन्‍हीं बातों पर चर्चा करने जा रहे हैं।

एक बेटी के लिए उसका परिवार सबसे पहले आता है और एक पिता से ज्‍यादा बेहतर इस बात को और कोई समझ ही नहीं सकता है। क्योकि एक लड़की को ये पता होता है कि चाहे कोई परिस्थिति हो, उसके पिता उसकी सलाह या राय को अनसुना नहीं करेगा। उसे ये विश्वास होता है कि उसके पिता उसे तब भी सुनेगा, जब हर कोई उसे अनसुना करने की कोशिश करेगा। एक लड़की को किसी पर विश्वास हो या न हो अपने पिता पर हमेशा विश्वास होता है।

एक बेटी अपने पिता के ऊपर जितना भरोसा करती है शायद ही इस दुनिया के किसी और इंसान पर करती होगी क्योकि इस दुनिया में अगर वो सबसे पहले किसी आदमी पर भरोसा करती हैं, तो वो उनके पिता ही होते हैं। और वही एक पिता भी सबसे ज्यादा अपनी बेटी से ही प्यार करते है शायद ही कोई होगा जो इस बात से इनकार करेगा । एक पिता के लिए वो दिन सबसे अनमोल होता है जब वे एक बेटी के पिता बनते है , और उसी दिन से उनकी बेटी ही उसका पहला बन जाती है। चाहे बात करियर चुनना कि हो या जिंदगी का कोई बड़ा फैसला लेने कि, एक पिता हमेशा अपनी बेटी के लिए सपोर्ट सिस्टम बन के खड़ा रहता है।

बेटियों के लिए उनके पिता एक ऎसे सपोर्ट होते हैं जो किसी भी मुश्किल परस्तिथि में उनका साथ नहीं छोड़ते है बल्कि हमेशा मनोबल बढ़ाते है । अपनी फैमिली में अगर बेटी किसी से सबसे ज्यादा नजदीक होती हैं। तो वो उसके पिता ही होते है अगर वो कभी कोई मुश्किल में आती है, तो उसे पता होता है कि उसे कहां जाना है और किससे मदद मांगनी है। अकसर ऐसा होता है कि पापा लोग ज्यादा बोलते नहीं है पर अपने हाव-भावों से अपनी बेटी की तकलीफ को बिल्कुल दूर कर देते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related