depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मेरठ बिल्डिंग कोलैप्स में अबतक 10 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेशमेरठ बिल्डिंग कोलैप्स में अबतक 10 लोगों की मौत

Date:

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जाकिर कॉलोनी में शनिवार को जो तीन मंजिला इमारत ढह गई थी उसके मलबे के नीचे दबकर अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि , पांच घायल हो गए और अभी भी मलबे में एक व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है। इमारत ढहने की घटना शाम करीब 4:30 बजे हुई, जिसके बाद आपातकालीन सेवाओं को तत्काल अलर्ट कर दिया गया। घायलों को इलाज के लिए लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

जिला मजिस्ट्रेट दीपक मीना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), दमकल और पुलिस बचाव अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

“घटना मेरठ के जाकिर कॉलोनी इलाके में शाम करीब 4:30 बजे हुई। परिवार और रिश्तेदारों ने बताया कि घर के मलबे में 15 लोग फंसे हुए थे जिनमें से 10 की मौत हो गई है. इलाके को सील कर दिया गया है और मलबा हटाया जा रहा है। मीना ने आगे कहा कि जब तक मलबे में किसी इंसान के होने की संभावना नहीं मिल जाती, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा,”

मृतकों की पहचान साजिद (40), उसके बच्चे सानिया (15), साकिब (11), सिमरा (1.5 वर्ष), रीजा (7), नफ्फो (63), फरहाना (20), अलीसा (18) और आलिया (6) के रूप में हुई है। सोफियान (6) की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि नईम (22), नदीम (26), साकिब (20) और साइना (38) का इलाज चल रहा है। मेरठ जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीके ठाकुर, संभागीय आयुक्त सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा समेत वरिष्ठ अधिकारी बचाव प्रयासों की निगरानी कर रहे हैं। इलाके को सील कर दिया गया है और बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी संभावित बचे हुए लोगों का पता नहीं चल जाता।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related