लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 62% प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज़्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में 75.66 प्रतिशत दर्ज किया गया, इसके बाद मध्य प्रदेश में 68.01 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 35.75 प्रतिशत मतदान हुआ. अन्य राज्यों में महाराष्ट्र 52.49 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 68.04 प्रतिशत, बिहार में 54.14 प्रतिशत, झारखंड में 63.14 प्रतिशत, ओडिशा में 62.96 प्रतिशत, तेलंगाना में 61.16 प्रतिशत मतदान हुआ।
आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं की ख़बरें सामने आईं। बूथों पर ईवीएम में खराबी की खबरें तो आम तौर पर पूरे देश में रहीं. उत्तर प्रदेश के खीरी लोकसभा क्षेत्र में इस बात की भी बड़े पैमाने पर शिकायतें मिलीं कि साइकिल का बटन दबाने पर फूल की पर्ची प्रिंट हो रही है। ऐसा शिकायत गोला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मिली है, बता दें कि यहाँ गृह राज्यमंत्री अजय टेनी जिनके पुत्र ने किसानों पर थार चढ़ा दी थी जिसमें कई किसानों की मौत हुई थी, उम्मीदवार हैं. आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी विधायक ए शिव कुमार ने तेनाली में एक मतदाता को थप्पड़ मार दिया, वहीँ तेलंगाना में, भाजपा उम्मीदवार के माधवी लता ने एक मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं से बुर्का उठवाकर उनकी पहचान करने का मामला भी विवादित हुआ. माधवी लता हैदराबाद से भाजपा की उम्मीदवार हैं, उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है.
कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नाम वोटर लिस्ट गायब थे. तमाम दावों के बावजूद लोग वोट डालने घरों से बाहर नहीं निकले। भाजपा ने यहाँ से अपना उम्मीदवार ही नहीं उतारा.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले तीन चरणों के मुकाबले इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद है, फिलहाल पांच बजे तक 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज़्यादा मतदान धौरहरा में 54.05 प्रतिशत दर्ज हुआ है. खीरी 53.87 प्रतिशत, सीतापुर 52.87 प्रतिशत, कन्नौज 51.73 प्रतिशत, फर्रुखाबाद 49.17 प्रतिशत, बहराइच 49.10 प्रतिशत, हरदोई 47.99 प्रतिशत, मिश्रिख 47.01 प्रतिशत, उन्नाव 46.56 प्रतिशत, अकबरपुर 46.36 प्रतिशत, इटावा 46.19 प्रतिशत, शाहजहांपुर 44.21 प्रतिशत और सबसे कम कानपुर में 41.44 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है.