- कांशीराम ट्रामा सेंटर में एडमिट कराए गए सभी मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई
- डीएम, एसएसपी और सीएमओ की मौजूदगी में ताली बजाकर इन पेशेंट्स को विदाई दी गई
कानपुर में कोरोना वायरस ने तेजी से पांव पसारे हैं. लेकिन सोमवार को एक राहत भरी खबर आई. दरअसल, 60 मरीजों में 36 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर शासन ने कांशीराम ट्रामा सेंटर में एडमिट इन सभी मरीजों को बसों से घर भिजवाया. इससे पहले डीएम, एसएसपी और सीएमओ की मौजूदगी में ताली बजाकर इन पेशेंट्स को विदाई दी गई.पेशेंट्स ने भी डिस्चार्ज के दौरान प्रशासन, हॉस्पिटल और सभी का आभार जताया.डीएम ने कहा कि इधर कोरोना पेशेंट बढ़ थे लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या में कमी आ रही है.
अस्पताल के इंतजामों को सराहा
डिस्चार्ज किए गए पेशेंट्स से बात करने पर उन्होंने बताया कि कांशीराम ट्रामा सेंटर के इंतजाम बहुत ही अच्छे थे. सभी लोगों ने इलाज के दौरान पूरा सहयोग किया.
एक मरीज बोला, रीजेंसी फेल इनके इंतजामों के आगे
कानपुर में रीजेंसी हॉस्पिटल को इलाज के लिए बेहतर माना जाता है.क्योंकि वहां पर मेडिकल उपकरण ज्यादा है.कोरोना से लड़ाई जीत चुके पेशेंट्स से डीएम ने बातचीत की. एक पेशेंट ने कहा कि यहां पर इलाज रीजेंसी से बेहतर मिला. हम इसके लिए जिला प्रशासन के साथ मेडिकल टीम के आभारी है.
200 से कम हुए एक्टिव केस
कानपुर में 95 लोग कोरोना की जद में आने के बाद उससे जंग जीत चुके हैं.कांशीराम ट्रामा सेंटर में कुल 47 लोग बचे हैं. डीएम डॉ. ब्रह्मदेव तिवारी ने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों में ज्यादातर कुली बाजार के है. अब कुल एक्टिव केस 199 है.
स्मार्ट सैंपलिंग कर रहे
डीएम ने बताया कि हमें पूरी उम्मीद है कि बाकि बचे लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आएगी.हम अपनी स्मार्ट सैंपलिंग कर रहे हैं कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर.फिर कम्यूनिटि में रैंडम के आधार पर सैंपलिंग की जा रही है. कानपुर में केस बढ़े थे लेकिन अब संख्या में धीरे-धीरे गिरावट आई है. हमारी मेडिकल, पुलिस और डब्ल्यूएचओ की टीम मिलकर सर्विलांस के माध्यम से काम कर रही है.