46 संक्रमित मिले, 1580 मरीजों ने दी कोरोना को मात
देहरादून। उत्तराखंड में घटते कोरोना संक्रमण के साथ मौत का आंकड़ा भी कम होता जा रहा है। रविवार को राज्य में 446 नये कोरोना मरीज मिले और 23 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। राहत की बात यह है कि आज 1580 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 121, हरिद्वार में 67, पिथौरागढ़ में 61, टिहरी में 54, ऊधमसिंह नगर में 26, नैनीताल में 25, उत्तरकाशी में 23, चमोली में 23, पौड़ी में 20, रुद्रप्रयाग में 9, अल्मोड़ा में 7, बागेश्वर में 6, चंपावत में 4 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज 446 नए संक्रमित मिलने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 334024 हो गई है।
रविवार को 23 कोरोना मरीजों की मौत को मिलाकर अब तक 6699 संक्रमित जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में 16125 एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट बढ़कर 91.38 प्रतिशत हो गया है। वहीं, आज 1580 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज करने के बाद प्रदेश में 306239 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ाया गया
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू को 15 जून तक बढ़ा दिया है। रविवार को शासन ने एसओपी जारी करते हुए निर्देश दिये हैं कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान इस सप्ताह सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानें रोजाना सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक खुलेंगी। वहीं, स्टेशनरी की दुकानें, जनरल स्टोर और किराने की दुकानें, बुधवार(09 जून) और सोमवार (14 जून) को सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी। वहीं इस हफ्ते शराब के ठेके हफ्ते में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक खुलेंगे।