उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ देश विदेश के 200 शीर्ष उद्योगपतियों और 4000 मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है, मौका है तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का जो 19 फरवरी से शहर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू होगी। इस भूमि पूजन समारोह के ख़ास मेहमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे जो 19 फरवरी को इस आयोजन का उद्घाटन करेंगे।
तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने वाले बिजनेस टायकून्स में रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी, टाटा संस के चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन, गौतम अडानी, आईटीसी चेयरमैन संजीव पुरी, कुमार मंगलम बिड़ला, लुलु ग्रुप के युसुफ अली और एयरटेल के सुनील भारती मित्तल के नाम हैं। VVIP मेहमानों में उत्तर प्रदेश के करीब 20 उद्योगपति हैं जिसमें एमकेयू, जेके सीमेंट, पीटीसी, घड़ी आदि के प्रमुख हैं। जानकारी के मुताबिक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ से ज्यादा की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।
इस आयोजन में औद्योगिक घरानों का उत्तर प्रदेश पहुंचना शुरू हो गया है, इनमें से कई बिजनेस घराने आज अयोध्या पहुंचे और वहां जाकर राम लला के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आज दर्शन करने वालों में टाटा सन्स की टीम और हिंदुजा परिवार के कमल हिंदुजा, शोम हिंदुजा, हर्ष हिंदुजा, अशोक हिंदुजा और प्रकाश हिंदुजा रहे। जानकारी के मुताबिक लखनऊ आने वाले अधिकांश बिजनेस टायकून्स का अयोध्या जाने का कार्यक्रम है, इसलिए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और चौकस कर दिया गया है, इधर प्रशासन के आला अधिकारीयों का आज दिन भर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का दौरा रहा और सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया गया. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के आसपास का इलाका नो-फ्लाई घोषित कर दिया गया। एंटी ड्रोन टीम की तैनाती की गयी है जो आसमान से पूरे इलाके पर नज़र रखेगी। जानकारी के मुताबिक चार पुलिस अधीक्षक, 12 एएसपी, 31डीएसपी, 79 इंस्पेक्टर, 416 दरोगा, 37 महिला दरोगा, 2056 सिपाही इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात गए हैं।