depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

एक आईएमईआई नंबर से चल रहे 13,500 मोबाइल

उत्तर प्रदेशएक आईएमईआई नंबर से चल रहे 13,500 मोबाइल

Date:


एक आईएमईआई नंबर से चल रहे 13,500 मोबाइल

  • मेरठ जोन पुलिस की साइबर क्राइम सेल की जांच में बड़ा खुलासा
  • चीन की कंपनी वीवो मोबाइल और उसके सर्विस सेंटर पर मेरठ में दर्ज हुआ मुकदमा
  • भारत की आतंरिक सुरक्षा से खिलवाड़

मेरठ। एक मोबाइल की फिजिकल पहचान यानी इंटरनेशनल मोबाइल इक्यूपमेंट आईडेंटी (आईएमईआई) लीक हो जाए तो उसके मोबाइल डेटा से लेकर पर्सनल डिटेल सभी कुछ चोरी हो सकता है. हालांकि मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने आईएमईआई नंबर की सीक्रेसी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैैं. दरअसल, मेरठ जोन पुलिस की साइबर क्राइम सेल की जांच में बड़ा खुलासा है. इसमें दावा किया गया है कि एक आईएमईआई से देशभर के करीब साढ़े 13 हजार मोबाइल चल रहे हैं. चीन की वीवो कंपनी व उसके सर्विस सेंटर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर मेरठ की मेडिकल थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. आंतरिक सुरक्षा के लिहाज से कंपनी की यह भारी चूक मानी जा रही है.

ऐसे सामने आया मामला
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ के कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर आशाराम के पास वीवो कंपनी का मोबाइल है. स्क्रीन टूटने पर उन्होंने 24 सितंबर 2019 को मेरठ में दिल्ली रोड स्थित वीवो के सर्विस सेंटर पर मोबाइल दिया. बैट्री, स्क्रीन और एफएम बदलकर सर्विस सेंटर ने उन्हें मोबाइल दे दिया. कुछ दिन बाद डिस्प्ले पर एरर आना शुरू हो गया. तत्कालीन एडीजी प्रशांत कुमार ने मेरठ जोन पुलिस की साइबर क्राइम सेल प्रभारी प्रबल कुमार पंकज व साइबर एक्सपटर्स विजय कुमार को जांच का निर्देश दिया. जांच में पाया कि आशाराम के मोबाइल बॉक्स पर जो आईएमईआई लिखा हुआ है, वह वर्तमान में मोबाइल में मौजूद आईएमईआई से अलग है. 16 जनवरी 2020 को सर्विस सेंटर मैनेजर ने जवाब दिया कि आईएमईआई नहीं बदली गई. चूंकि उस मोबाइल में जिओ कंपनी का सिम था इसलिए साइबर सेल ने उक्त आईएमईआई टेलीकॉम कंपनी को भेजकर डाटा मांगा. वहां से रिपोर्ट आई कि 24 सितंबर 2019 को सुबह 11 से 11:30 बजे तक देश के अलग-अलग राज्यों के 13557 मोबाइलों में यही आईएमईआई रन कर रहा है.

कंपनी के अधिकारी को नोटिस
साइबर सेल ने पूरे मामले में वीवो इंडिया के नोडल अधिकारी हरमनजीत सिंह को 91 सीआरपीसी के तहत नोटिस दिया. नोटिस के जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं हुई. वह यह भी नहीं बता पाए कि ट्राई के किस नियम के अनुसार एक आईएमईआई एक से ज्यादा मोबाइल नंबर पर सक्रिय है. साइबर सेल ने माना है कि इस मामले में मोबाइल कंपनी की घोर लापरवाही और ट्राई के नियमों का उल्लंघन है.

एक मोबाइल, एक नंबर
एडीजी राजीव सबरवाल के अनुसार, कुछ वर्षों पहले जब चाइनीज फोन आए थे तब उनका आईएमईआई नंबर एक ही होता था. सुरक्षा के लिहाज से यह खतरा थे. इसलिए भारत सरकार ने सभी नंबरों को ब्लैक लिस्ट किया. इसके बाद ट्राई के नियम लागू हुए. इसके तहत एक आईएमईआई सिर्फ एक मोबाइल को दिया जा सकता है.

नियमों का उल्लंघन
राजीव सबरवाल एडीजी मेरठ जोन बताते हैं कि एक शिकायत पर इस केस में जांच हुई. पता चला कि एक आईएमईआई कई हजार मोबाइलों में चल रहा है. यह नियमों का उल्लंघन है. सुरक्षा के लिहाज से भी खतरा है. यदि उस आईएमईआई वाले मोबाइल से कोई अपराध हुआ तो हम अपराधी को पकड़ भी नहीं पाएंगे. मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है. कंपनी से बात होगी कि यह कैसे हुआ.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बृजभूषण शरण सिंह को हज़म नहीं हुई विनेश की जीत

बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ यौन...

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज के लिए टीम घोषित, बुमराह को उपकप्तानी

भारत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में लगभग...

बाबा सिद्दीक़ी की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ!

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी...