depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

रायबरेली ने हमेशा देश और संविधान के लिए संघर्ष किया है: प्रियंका गांधी

उत्तर प्रदेशरायबरेली ने हमेशा देश और संविधान के लिए संघर्ष किया है: प्रियंका...

Date:

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आज रायबरेली की सदर विधानसभा में जनसंपर्क और नुक्कड़ सभाएं कीं. लगभग हर सभा में उन्होंने राहुल गाँधी की पैदल यात्रा का ज़िक्र किया और बताया कि ये 4000 किलोमीटर की यात्रा उन्होंने क्यों की. प्रियंका ने कहा कि मेरे भैया ने अपनी पैदल यात्रा जनता की समस्याएं सुनने के लिए की और जब यात्रा से लौट कर आए तो उन्होंने अपने पार्टी के बड़े नेताओं से विमर्श करने के बाद कहा कि हमारे मेनिफेस्टो में दो बातें बड़ी स्पष्ट होनी चाहिए l पहली, मेनिफेस्टो में वही बातें हों,वही वादे हों, जिसको हम पूरा कर सकें और दूसरा गरीबों के ऊपर किए गए 10 सालों के अन्याय के खिलाफ न्याय देना, राहत देना हमारे मेनिफेस्टो का उद्देश्य होना चाहिए तभी हम अपने मेनिफेस्टो को न्याय पत्र के रूप में लेकर आए l

प्रियंका गाँधी ने कहा यह न्याय पत्र गरीबों का न्याय पत्र है, उनकी उम्मीदों का न्याय पत्र है, हमने इसमें उन्हीं गारंटीयों को सम्मिलित किया है,जिसे हम अन्य राज्यों में अपनी सरकार के द्वारा लागू करा पाए थे. प्रियंका ने कहा इस देश के अन्नदाता किसानों को उनके सम्मान के साथ आगे बढ़ाना,हमेशा से कांग्रेस का उद्देश्य रहा है l आज किसानों की जितनी भी समस्याएं हैं सब हल हो सकती हैं,बस समस्या हल करने की नीयत होनी चाहिए l

भाजपा पर हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा कि वे सिर्फ झूठ बोलते हैं और झूठ फैलाते हैं l आपको स्वयं जागरूक होना पड़ेगा अपने लिए,अपने अधिकारों के लिए,संविधान के लिए और देश के लिए l आप तो वो लोग हैं जिन्होंने इंदिरा गांधी को आत्म मंथन के लिए मजबूर किया था और इंदिरा गांधी अपनी एक गलती को मानकर फिर से चुनाव में उतरी और आपने उन्हें जिताया l प्रियंका ने कहा, इस बार का चुनाव लोकतंत्र का चुनाव है l सत्य के साथ खड़े रहने वाली जनता का चुनाव है l भाजपा के नेताओं ने हमेशा हमारे परिवार पर लांछन लगाये,झूठे आरोप लगाये.पंडित जवाहरलाल नेहरू से लेकर मेरे बलिदानी पिता राजीव गाँधी तक पर झूठे आरोप लगाए। प्रियंका ने कहा हमें विरासत में धन दौलत नहीं देश पर मर मिटने का जज्बा मिला है l हम में से किसी एक को मारोगे तो दूसरा उठ खड़ा होगा तीसरे को मारोगे तो चौथा उठ खड़ा होगा, ना हम झुकने वाले हैं,ना हम डरने वाले हैं, जब तक हम में साँस है,दम है,तब तक हम लड़ते रहेंगे l

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

रायबरेली की जनता से बोली सोनिया, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूँ

भाइयों और बहनों मैं आपको अपना बेटा सौंप रही...

आखिर भावुक हो ही गए मोदी जी

अमित बिश्नोईआख़िरकार वो पल आ ही गया, थोड़ा देर...