प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के शक्ति प्रदर्शन के आगे यूपीपीएससी को झुकना ही पड़ा और आगामी PCS (Preliminary) परीक्षा 2024 को एक ही दिन में आयोजित करने की मांग माननी ही पड़ी. संघ लोकसेवा आयोग ने रिव्यु ऑफिसर (आरओ) और अस्सिस्टेंट रिव्यु ऑफिसर (एआरओ) परीक्षा-2023 को स्थगित कर दिया है और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। यह समिति सभी पहलुओं का गहनता से अध्ययन कर अपनी विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करेगी, ताकि इन परीक्षाओं की शुचिता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।
पिछले कई दिनों से प्रयागराज ने UPPSC के दफ्तर के सामने आंदोलनरत छात्रों के प्रदर्शन के बाद झुकते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर ये निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि छात्रों ने हाल ही में पीसीएस और अन्य चयन परीक्षाओं के शेड्यूल पर असंतोष व्यक्त करते हुए आयोग से कई पालियों के बजाय एक ही दिन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करने का आग्रह किया था। इन चिंताओं को स्वीकार करते हुए, योगी ने यूपीपीएससी को छात्रों के साथ बातचीत करने और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके बाद, आयोग ने मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में, पहले की तरह एक ही दिन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 आयोजित करने का निर्णय लिया।
संघ लोकसेवा आयोग के सचिव ने बताया कि देश के कई हिस्सों में पिछले कुछ समय से पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने चयन परीक्षाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। इसी वजह से आयोग ने दिसंबर में प्रस्तावित पीसीएस एवं आरओ/एआरओ परीक्षाएं कई पालियों में कराने की घोषणा की है। हालांकि छात्रों की मांग एवं मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराई जाएगी।
आयोग द्वारा गठित समिति की रिपोर्ट से भविष्य में होने वाली परीक्षाओं की शुचिता और पुख्ता होगी। इस निर्णय के बाद छात्रों में खुशी की लहर है और वे मुख्यमंत्री के त्वरित कदम की सराहना कर रहे हैं।
गुरुवार को छात्रों की पुलिस से झड़प भी हुई, जिसके बाद आयोग ने आपात बैठक की। गुरुवार दोपहर करीब चार बजे आयोग के सचिव अशोक कुमार कार्यालय से बाहर आए और आंदोलनकारी छात्रों को बताया कि ‘यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा एक ही दिन में कराएगा। उन्होंने बताया कि समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा-2023 के लिए आयोग एक कमेटी गठित करेगा। कमेटी सभी पहलुओं पर विचार कर जल्द ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी।
अब PCS प्रारंभिक और RO/ARO प्रारंभिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। PCS परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, जबकि RO/ARO परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी। अब नई तिथियां घोषित की जाएंगी।