टीम इंडिया की नयी सनसनी यशस्वी जसवाल इस समय जो भी कर रहे हैं वो एक कीर्तिमान बन रहा है, इतने छोटे से टेस्ट जीवन में उनका नाम क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाज़ों के क्लब में शामिल हो रहा है, ये बल्लेबाज़ और कोई नहीं, क्रिकेट की किवदंती डॉन ब्रैडमैन, गैरी सोबर्स, सुनील गावस्कर, जॉर्ज हेडली, नील हार्वे और ग्रीम स्मिथ जैसी हस्तियां हैं। रांची में आज की उनकी 73 रनों की पारी ने यशस्वी को इन ग्रेट्स की श्रेणी में ला खड़ा किया है।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रंखला में यशस्वी का बल्ला खूब चढ़कर बोल रहा है। श्रंखला में वो अबतक दो डबल सैकड़े लगा कर पहले ही कई कीर्तिमान बना चुके हैं और अब उन्होंने शृंखला में अबतक 618 रन स्कोर कर दिए हैं. 23 बरस की उम्र से पहले ऐसा करने वाले वो लोग हैं जिनका ज़िक्र ऊपर किया जा चूका है.अब इस लिस्ट में यशस्वी का नाम भी जुड़ चूका है.
इस लिस्ट में पहले नंबर पर डॉन ब्रैडमैन हैं जिन्होंने 1930 में 974 रन स्कोर किये थे, दूसरा नंबर वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स का है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1957-58 में 824 रन ठोंक दिए थे. सुनील गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाये थे. साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 2003 में 714 रन स्कोर किये। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ जॉर्ज हेडली ने इंग्लैंड के खिलाफ 1929-30 703 रन बना डाले थे, वहीँ नील हार्वे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1949-50 में 660 रन स्कोर किये थे और अब यशस्वी ने ये कारनामा अंजाम दिया है. यशस्वी के पास इस तालिका में अभी आगे जाने का मौका है। रांची में अभी एक पारी के अलावा धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में भी उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका मिलेगा।