चीन की दिग्गज टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7 को शो केस किया है। बता दें कि मोबाइल बनाने में महारत हासिल करने वाली इस कंपनी ने अब ऑटो सेक्टर में कदम रख दिया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक सेडान को चीन में 3 वेरिएंट (SU7, SU7 Pro और SU7 Max) के साथ बेच रही है। चीन में इस इलेक्ट्रिक सेडान की कीमत 215,900 युआन (करीब ₹24.90 लाख) है। भारत में इसकी कीमत 50 लाख रुपये तक होने की उम्मीद है।
Xiaomi SU7 की कीमत चीन में Tesla Model 3 से कम है। SU7 के आने से Tesla और BYD जैसे स्थापित खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलेगी। यह इलेक्ट्रिक सेडान सिंगल चार्ज में 830 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। चार दरवाजों वाली सेडान डिजाइन वाली SU7 की लंबाई 4,997 mm, चौड़ाई 1,963 mm और ऊंचाई 1,455 mm है, इसका व्हीलबेस 3,000 mm है और सभी वेरिएंट में 19-इंच के मिशेलिन मेटल व्हील लगे हैं।
SU7 की प्रदर्शन क्षमताओं पर प्रकाश डालते हुए Xiaomi ने खुलासा किया कि टॉप-एंड मैक्स वेरिएंट 265 kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। Xiaomi ने सेफ्टी का खास ख्याल रखा है। इस इलेक्ट्रिक कार में स्मार्ट चेसिस है। इसमें टॉप लेवल ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इसमें इंडिविजुअल ड्राइव मोड भी हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक सेडान में V6 और V6S मोटर्स दिए हैं जो 299 से 374 hp तक की पावर जेनरेट करते हैं। इसका पीक टॉर्क 635 Nm तक होगा यह कार सेल्फ पार्किंग, सेल्फ ड्राइविंग तकनीक, हाई रेजोल्यूशन कैमरा लाइडार के साथ-साथ अल्ट्रासोनिक और रडार के साथ आएगी।