depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Xiaomi ने शुरू की ‘Valentines Day Sale, मिल रहे है कई डिवाइस पर शानदार ऑफर्स

टेक्नोलॉजीXiaomi ने शुरू की ‘Valentines Day Sale, मिल रहे है कई डिवाइस...

Date:


Xiaomi ने शुरू की ‘Valentines Day Sale, मिल रहे है कई डिवाइस पर शानदार ऑफर्स

अगर आप अपने पार्टनर को Valentines Days गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं तो शाओमी की ‘Valentines Days Sale’ में हिस्सा ले सकते हैं। इस सेल में आपको फिटनेस बैंड से लेकर स्पीकर और पावर बैंक तक कई डिवाइस पर ऑफर मिल जाएगा। 

Xiaomi की Valentines Days के तहत यूजर्स Mi Watch Revolve को 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि इसकी कीमत 10,999 रुपये है। वहीं अगर आप Redmi Band खरीदना चाहते हैं तो यह 200 रुपये के डिस्काउंट के साथ 1,399 रुपये में उपलब्ध हो रही है। 

अगर आप अपने पार्टनर को Valentine के मौके पर टीवी गिफ्ट करना चाहते हैं तो Mi TV 4A 43 इंच माॅडल को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह गिफ्ट उपयोगी होने के साथ ही आपको लिविंग रूम या बेडरूम की शो को भी बढ़ाएगा। 

वहीं इस सेल के तहत यूजर्स Mi True Wireless Earphone 2C को 2,199 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि Mi Dual Driver In-Earphone 699 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। 

इसके अलावा Mi Beard Trimmer 1C केवल 899 रुपये में उपलब्ध हो रहा है। इतना ही नहीं यूजर्स Sony LIV के एनुअल पैक पर 25 प्रतिशत का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। जबकि Eros Now पर 50 प्रतिशत और HoiChoi पर भी 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

यूक्रेन पर यूएनजीए के प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहा भारत

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में तनाव कम करने, शत्रुता...

एक वेन्यू पर खेलने का भारत को मिल रहा है फायदा, उठने लगीं आवाज़ें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस ने चैंपियंस...

विराट के शतक से आलोचकों के मुंह पर लग गए ताले

विराट कोहली ने कहा कि उनकी योजना रविवार को...