depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

WPL: पहले ही मैच से विवाद में फसी गुजरात जायंट्स

फीचर्डWPL: पहले ही मैच से विवाद में फसी गुजरात जायंट्स

Date:

गुजरात जायंट्स ने क्या वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन को गलत तरह से टीम से हटाकर किम गर्थ को टीम में शामिल कर लिया है. दरअसल डिएंड्रा डॉटिन को अनफिट घोषित कर गुजरात जायंट्स ने कल मैच से पहले उन्हें टीम से पूरे सीजन के लिए बाहर कर दिया था लेकिन आज वेस्टइंडीज की इस धुरंधर खिलाड़ी ने अपने ट्वीट में गुजरात जायंट्स के फैसले की पोल खोल दी और कहा कि मैं तो बिलकुल फिट हूँ , मेरे बारे में जो कहा जा रहा है वो बिलकुल गलत है. बता दें कि डिएंड्रा डॉटिन को गुजरात की टीम ने 60 लाख रूपये में खरीदा था.

डिएंड्रा डॉटिन ने खोली पोल

डिएंड्रा डॉटिन के इस ट्ववीट के बाद गुजरात जायंट्स को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा. फ्रैंचाइज़ी द्वारा जारी ट्वीट में कहा गया है कि डिएंड्रा डॉटिन ने लीग से पहले मेडिकल क्लीयरेंस हासिल नहीं किया था जोकि सीजन की डेडलाइन से पहले उन्हें मिल जाना चाहिए था इसलिए उन्हें टीम से हटाकर किम गर्थ को शामिल किया गया है. बता दें कि WPL में हिस्सा लेने वाली सभी खिलाडियों के लिए इस तरह की क्लीयरेंस जरूरी है.

फिटनेस पर उठाया था सवाल

दरअसल यह विवाद इसलिए बढ़ा क्योंकि गुजरात जायंट्स ने डिएंड्रा डॉटिन को हटाकर किम गर्थ को शामिल तो कर लिया लेकिन यह रिप्लेसमेंट क्यों किया गया इसके बारे कोई जानकारी नहीं दी. अब जबकि डिएंड्रा डॉटिन ने ट्वीट कर अपनी फिटनेस के बारे बताया तब फ्रेंचाइजी ने रविवार को इस मामले पर अपनी बात रखी है और मेडिकल क्लीरेंस की बात कही. गुजरात जायंट्स ने इसके साथ ही यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगले सीजन में वो टीम के साथ होंगी। बता दें कि WPL के उद्घाटन मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों शर्मनाक शिकस्त का सामना करना पड़ा था.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

सीता नहीं अब राम देंगे अग्निपरीक्षा, मिलेगी सत्ता या होगा वनवास ?

पारुल सिंघल सतयुग में सीता ने अग्नि परीक्षा दी थी,...

लाल निशान में खुलकर हरा हुआ बाजार

कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर...

मोदी के बयानों से लग रहा है कि सत्ता जाने वाली है, अखिलेश

प्रधानमंत्री द्वारा हिन्दुओं की संपत्ति को मुसलमानों में बांटे...

मार्च में भी बायजू कर्मचारियों को आंशिक भुगतान

संकटग्रस्त एडटेक कंपनी बायजू ने कर्मचारियों को मार्च के...