Site icon Buziness Bytes Hindi

IT companies: दफ्तर बुलाने पर IT कंपनियों का जोर, लागू होगा पांच दिन का आफिस वर्क मॉडल?

t0501 2

IT companies: अगले मार्च के अंत तक 80 प्रतिशत IT कंपनियां अब दफ्तर में 5 दिन काम का मॉडल अपनाने पर विचार कर रही हैं। यानी अब वर्क फ्रॉम होम कल्चर को आईटी कंपनियां बॉय-बॉय करने जा रही हैं। आईटी कंपनी में काम करने वाली गायत्री जोशी (बदला हुआ नाम) तीन साल से घर से काम कर रही हैं। यहां तक कि जब कोविड19 लॉकडाउन खत्म हुआ और दफ्तर खुले इसके बाद भी जोशी घर से काम कर रही हैं। गायत्री यूरोप की बड़ी आईटी कंपनी के लिए काम करती हैं जिसका भारत में बड़ा कारोबार है।

राहुल कुमार इंडिया की मिडकैप आईटी सेवा कंपनी में हैं। वह अमेरिका में हैं और उनके पास हाइब्रिड वर्क मॉडल यानी कुछ दिन घर से और कुछ दिन दफ्तर से काम का विकल्प है। मगर उनके नियोक्ता ने फिलहाल इसके कोई निर्देश नहीं दिए हैं। उन्हें सप्ताह में कम से कम चार दिन दफ्तर जाना पड़ता है।

आईटी कंपनी अब कर्मचारियों को आफिस बुलाने के लिए तैयारी कर चुकी

एक और कर्मचारी रंजीता दास को अपने एचआर से ई-मेल मिला जिसमें कंपनी सप्ताह में पांच दिन ऑफिस बुलाने की योजना बना चुकी है। उन्हें अगले महीने से दफ्तर आना होगा। ये सारे नाम बदले हुए हैं। लेकिन इन तीनों की स्थिति से पता चलता है कि आईटी कंपनी अब कर्मचारियों को आफिस बुलाने के लिए तैयारी कर चुकी हैं। एचआर विशेषज्ञों का कहना है कि कर्मचारियों में नौकरी छोड़ने की दर घटने और उद्योग में नरमी के बीच आईटी कंपनियां कर्मचारियों को आफिस बुलाने की पहल कर रही हैं। एचआर विशेषज्ञों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के अंत में करीब 80 प्रतिशत आईटी कंपनियां सप्ताह में 5 दिन आफिस से काम करना अनिवार्य कर देंगी। हालांकि अधिकांश कर्मचारी ऐसा नहीं चाहते हैं।

एक्सफेनो के कमल ने कहा कि हाइब्रिड जैसा मॉडल बरकरार रहेगा। मगर दूर-दराज से काम करने के विकल्प को अब कंपनियां खत्म करने पर तेजी से विचार कर रही हैं। कंपनियों को पता है कि वे क्या चाहती हैं और मौजूदा बाजार परिदृश्य अब कैसा है। फिलहाल गेंद नियोक्ताओं के पाले में है। मैं समझता हूं कि मार्च 2024 के अंत तक 80 प्रतिशत आईटी कंपनियां सप्ताह में 5 दिन दफ्तर से काम करना अनिवार्य करेगी।

विप्रो ने सप्ताह में तीन दिन दफ्तर से काम करने का निर्देश दिया

भारत की बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(टीसीएस)के कारोबार प्रमुखों ने टीम के सदस्यों को सप्ताह में पांच दिन दफ्तर आकर काम करने का निर्देश था। टीसीएस ऐसी कंपनी नहीं है जो अपने कर्मचारियों को दफ्तर बुलाने पर जोर दे रही है। विप्रो ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन दफ्तर से काम करने का निर्देश दिया। कंपनियों का यह कहना है कि जहां ग्राहकों ने टीम को आफिस में रहने के लिए कहा है अब वहां कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा।

ऐसा लगता है कि आईटी कंपनियां विशेष तौर पर अपने बीएफएसआई ग्राहकों की मांग से प्रेरित होकर कर्मचारियों को दफ्तर में बुलाने पर जोर दे रही हैं। अमेरिका में बैंक कर्मचारी अब दफ्तर से काम कर रहे हैं। केवल आईटी कंपनी के कर्मचारी ही दूर-दराज से काम कर रहे हैं। इसलिए उन्हें अब दफ्तर आकर काम करने के लिए कहा है।

Exit mobile version