बांग्लादेश को एकतरफा तौर पर बुरी तरह रौंदते हुए टीम इंडिया महिला एशिया कप के फाइनल में पहुँच गयी जहाँ उसका सामना पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में विनर टीम के साथ के साथ होगा। लीग राउंड में तूफानी खेल दिखाने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी एकतरफा जीत दर्ज की। दांबुला में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज की।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर आठ विकेट पर मात्र 80 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके आसानी से प्राप्त कर लिया। मंधाना ने महज 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। गेंदबाज़ी में रेणुका ठाकुर ने 4 ओवर में महज 10 रन देकर 3 विकेट चटकाए। राधा यादव ने भी 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस दमदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी बेबस नज़र आयी और पूरे ओवर खेलने के बावजूद महज 80 रन ही बना सकी। बंगलदेश की बैटिंग की कामयाबी बस ये रही कि वो आल आउट नहीं हुई.
इसके बाद शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने पहले संभलकर खेलते हुए 43 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की और इसके बाद टीम इंडिया को जीत हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। एशिया कप में टीम इंडिया की बात करें तो 2004 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने हर बार फाइनल में जगह बनाई है और 7 बार एशिया कप जीता है और एक बार उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा। अब टीम इंडिया 9वीं बार फाइनल में पहुंच गई है और उसका 8वीं बार एशियाई चैंपियन बनने का रास्ता साफ होता दिख रहा है।