नई दिल्ली: India की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु PV Sindhu ने Tokyo ओलंपिक में अपना शानादर प्रदर्शन जारी रखते हुए हुए तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। अपने दूसरे मुकाबले में सिंधु ने हांगकांग की च्युंग एनगान को 21-9 व 21-16 से पराजित किया। दूसरे मैच में सिंधू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर 36 मिनट में जीत ही दर्ज कर ली। टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में भारत की आखिरी उम्मीद के रुप मे पीवी सिंधु बची हैं।
इस जीत के साथ दुनिया की नंबर 7 बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने च्युंग एनगान यी के खिलाफ अपनी जीत का रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच पांच मुकाबले खेले गए और हर बार सिंधु जीतने में सफल रहीं। पीवी सिधु के आगे हांगकांग की खिलाड़ी की यह छठी हार है।
दूसरे मुकाबले में सिंधु मैच एक तरफा कर दिया, और उसका नतीजा यह हुआ कि सिंधु ने पहला गेम मात्र 15 मिनट में जीत लिया। इस दौरान सिंधु के आगे एनगान की दाल नही गली .
बता दे कि सिंधु और कुच अन्य खेलो से ही अब भारत को पदक की आशा है क्योकि बहुत सारी स्पर्धाओ मे देश के खिलाड़ी बहुत थोड़ी सी गलती और जरा सी चूक से पदक से हाथ धो बैठे हैं, जैसा हमने निशानेबाजी में देखा जब मनु भाकर की पिस्टल अटक गई जिससे वह निशाना नहीं साध पाई और क्वालीफाइंग राउंड तक नहीं पहुंच सकी. इस प्रकार भारत थोड़ी-थोड़ी चुप होने के कारण भारत अच्छे खिलाड़ी और एथलीट होने के बावजूद भी पद को से फिलहाल दूर है
पीवी सिंधु ने ऑनलाइन पढ़ाने वाले शिक्षकों के प्रयासों को सराहा
Annu Rani : वैश्विक मंच पर एक बेहतरीन शुरुआत, लेकिन आसान नहीं था सफर