Site icon Buziness Bytes Hindi

चैम्पियंस ट्रॉफी पर एकतरफा फैसला नहीं होने देंगे: पीसीबी

pcb

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एकतरफा फैसला नहीं होने देंगे। समानता के आधार पर फैसले होने चाहिए. हम भारत जाएं और वो पाकिस्तान न आएं, ऐसा हो ही नहीं सकता. पीसीबी चेयरमैन ने कहा कि यह तय किया जाएगा कि भविष्य में आईसीसी इवेंट भी इसी फॉर्मूले के तहत आयोजित किए जाएंगे. हम एकतरफा फैसले नहीं होने देंगे, हमें क्रिकेट के लिए जीतना होगा। मोहसिन नकवी ने कहा कि हम भारत जाएं और वो पाकिस्तान न आएं, ऐसा नहीं हो सकता, हमें लंबी बात करनी होगी. फैसले चैंपियंस ट्रॉफी तक सीमित नहीं रखे जा सकते. लंबे समय में टूर्नामेंटों का फॉर्मूला तय करना होगा।’

इससे पहले, भारतीय मीडिया ने दावा किया था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को सशर्त सहमति दे दी है। मीडिया के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सशर्त सहमत हो गया है। पाकिस्तान ने शर्त लगाई है कि भारत में भविष्य में होने वाले आईसीसी आयोजनों में पाकिस्तान के लिए एक हाइब्रिड मॉडल होगा। अगर भारत पाकिस्तान में नहीं खेलेगा तो पाकिस्तान के लिए भी यही फॉर्मूला अपनाया जाना चाहिए.

पीसीबी ने शर्त रखी है कि अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं पहुंचता है तो ये मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. अमीरात बोर्ड यूएई में होने वाले मैचों की गेट मनी से पीसीबी को योगदान देगा। वहीं पीसीबी सूत्रों का कहना है कि अगर पाकिस्तान की शर्तें नहीं मानी गईं तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा. बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर अंतिम फैसला अगले एक-दो दिन में आने की उम्मीद है।

Exit mobile version