पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई काफी संकट में है. पिछले दो आईपीएल में उसका प्रदर्शन औसत ही रहा है और इस बार भी हालात कुछ ऐसे ही नज़र आ रहे हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि उनके सबसे बड़े गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह उपलब्ध नहीं है जो चोट की वजह से लम्बे समय से बाहर हैं। उनकी जगह मुंबई इंडियंस क्या विकल्प लेकर आएगी ये बड़ा सवाल बना हुआ है. लेकिन हम आज एक ऐसे खिलाडी की बात करेंगे जो पिछले दो साल से मुंबई इंडियंस की बेंच पर बैठा है. ये खिलाडी और कोई नहीं बल्कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सुपुत्र अर्जुन तेंदुलकर हैं जो आईपीएल में अबतक अपने डेब्यू के इंतज़ार में है और इस बार भी मुंबई इंडियंस को लेकर सबसे ज़्यादा सवाल यही पूछा जा रहा है कि अर्जुन का इंतज़ार इसबार ख़त्म होगा या फिर एक सीजन और?
विकल्प खुले हैं
इस बारे में मुंबई इंडिंयस के कोच मार्क बाउचर और कप्तान रोहित शर्मा की बात को अगर समझें तो शायद उन्हें अभी और इंतज़ार करना पड़ेगा। मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 2 अप्रैल को RCB से है. इस बारे में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कोच और कप्तान से जब अर्जुन को लेकर सवाल पूछा गया तो दोनों ने ही कोई सीधा जवाब नहीं दिया। दोनों ने ही विकल्प खुले होने की बात कही. हालाँकि मार्क बाउचर ने अर्जुन तेंदुलकर के घरेलू मैचों में अच्छे प्रदर्शन के लिए उनकी तारीफ़ भी की लेकिन संकेत उन्होंने यही दिया कि मौका मिलना नामुमकिन नहीं लेकिन मुश्किल ज़रूर है
गेंदबाज़ी को लेकर MI में चिंता
बाउचर ने विकल्प की बात शायद इसलिए कही क्योंकि गेंदबाज़ी को लेकर मुंबई इंडियंस में चिंताएं हैं, बुमराह का कोई विकल्प नहीं है लेकिन किसी न किसी को तो उनकी जगह लेनी ही पड़ेगी, ऐसे में किसे ये स्थान मिल सकता है एक बड़ा सवाल है. इसलिए कहा जा रहा है कि इसबार अर्जुन के लिए हालात बनते दिख रहे हैं. अर्जुन एक आल राउंडर हैं इसलिए टीम मैनेजमेंट अगर चाहे तो उन्हें फाइनल टीम में एडजस्ट किया जा सकता है. कम से कम एक दो मैच में टेस्ट तो ज़रूर किया जा सकता है.