Site icon Buziness Bytes Hindi

Samrat Prithviraj Movie : योगी ने लोकभवन में देखी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज” तो अखिलेश ने किया कटाक्ष

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन में अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज” की स्पेशल स्क्रीनिंग और फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित करने के फैसले पर अखिलेश यादव ने तंज़ करते हुए सलाह दी है कि फिल्म देखने के बाद योगी कैबिनेट प्रदेश की बदहाली को भी देखे तो अच्छा है. 

Also Read :  हार से मायूस होने की ज़रुरत नहीं: Priyanka Gandhi

बता दें के हिंदी फिल्मों के राष्ट्रवादी नायक अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” के प्रमोशन के लिए देशाटन कर रहे हैं. इसी सिलिसिले में वह आज लखनऊ में थे जहाँ योगी आदित्यनाथ ने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की और लोगों को भी फिल्म देखने के लिए कहा, वहीँ फिल्म को टैक्स फ्री भी घोषित किया ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग यह फिल्म देख सकें। 

इस फिल्म के सरकारी प्रमोशन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है, उन्होंने अपने ट्वीट में सलाह दी है कि फिल्म को पीछे बैठकर देखने से फिल्म और भी अच्छी लगती है और टिकट लेकर देखी जाय तो और भी अच्छी क्योंकि उससे प्रदेश के राजस्व को नुकसान नहीं होता। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने अपनी सरकार में बनवाये गए लोकभवन का विशेष सन्दर्भ में  ज़िक्र किया। अखिलेश ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बनाई जा सकती, उन्होंने योगी कैबिनेट को भी सलाह दी कि फिल्म देखने के बाद यूपी के हालात भी देखें। 

Also Read :  राहुल-अखिलेश में कोई अंतर नहीं: सीएम योगी

बता दें कि कल दिल्ली में देश के गृह मंत्री अमित शाह भी अपने परिवार समेत इस फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे. दरअसल ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद राष्ट्रवादी फिल्मों के सरकारी प्रमोशन का नया दौर शुरू हुआ है. बॉलीवुड में अब एक खास वर्ग ऐसा है जो एक ख़ास तरह की फिल्में बना रहा है जिसे राष्ट्रवादी सिनेमा का नाम दिया जा रहा है. राजनीति ने फिल्म उद्योग को अब बुरी तरह जकड़ लिया है.

Exit mobile version