टेक डेस्क। WhatsApp में 2 बिलियन से अधिक यूजर हैं, ये काफी लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इसको और बेहतर बनाने के लिए WhatsApp नए-नए फीचर लाता रहता है। अब WhatsApp iOS में अपने फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन फीचर को रोल आउट कर रहा है। इसके इस्तेमाल से यूजर्स को कैप्शन के साथ वीडियो, इमेज, GIF और डॉक्यूमेंट शेयर करने की सुविधा मिलेगी।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर इस ऐप का इस्तेमाल तभी कर सकेंगे, जब वे ऐप स्टोर से iOS 22.23.77 के लिए वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन को इंस्टॉल करेंगे। iOS यूजर्स को कैप्शन से संबंधित कीवर्ड टाइप करके पुरानी फाइलों को खोजने में भी मदद मिलेगी।
Forward Media With Caption फीचर ऐसे करे इस्तेमाल
जब आप मीडिया के साथ कैप्शन साझा करेंगे तो स्क्रीन के निचले भाग में एक नया व्यू दिखेगा, आप चाहे तो इसे हटा भी सकते है। इसके लिए आपको एक डिसमिस बटन मिलेगा।
बता दे, WhatsApp विंडोज बीटा वर्जन पर कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर करने की क्षमता को भी रोल आउट करने की तैयारी में है। इसकी मदद से एक ही चैट शेयर शीट में कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर करने की सुविधा मिलेगी।