ये हेल्दी ब्रेकफास्ट वजन घटाने में करेंगे आपकी मदद !

आज हम आपको हेल्दी ब्रेकफास्ट के कुछ ऑप्शन दे रहे हैं. जो वजन कम करने में आपकी मदद करेंगे।

ऑमलेट बनाते वक्त उसमें थोड़ा पनीर और बारीक कटी सब्जियां डाल दें. इससे ये बहुत टेस्टी ऑमलेट बनेगा।

वेजिटेबल ऑमलेट

ब्लेंडर में बादाम मिल्क, सेब, कद्दू, दही, आइस क्यूब्स, मैपल सिरप और थोड़ा नमक डालें, ये वजन घटाने के लिए बेस्ट है।

कद्दू-सेब की स्मूदी

एवोकाडो खाने से वजन घटाने में मदद मिलती है. इसे खाने के बाद काफी देर तक आपका पेट भरा रहेगा।

एवोकाडो टोस्ट

हमे फॉलो करे !

Hindi.BuzinessBytes