दुल्हन की तरह सजा लखनऊ, Investors Summit का PM मोदी करेंगे शुभारम्भ

Image Credit: Naeem Anasari

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 10 फरवरी से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय इस समिट का शुभारम्भ प्रधानमंत्री मोदी आज करेंगे।

इन्वेस्टर समिट के औपचारिक उद्घाटन से पहले पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूरी टीम इस इन्वेस्टर समिट को ऐतिहासिक बनाने में दिन रात जुटी हुई है

तारीख़ी इमारतें रौशनी से नहाई

शहर की सजावट की जहाँ तक बात है तो सिर्फ आयोजन स्थल ही नहीं बल्कि लगभग पूरा शहर दुल्हन की तरह सजा हुआ है.

पुराने लखनऊ की ऐतिहासिक इमारते हों या फिर विकसित लखनऊ की इमारतें या फिर सड़कें।

रात के अंधेरें में इनकी जगमगाहट देखते ही बनती है.

शहर भर में उन सड़कों पर सरकारी कार्यालयों की बॉउंड्री वाल्स पर अवध की संस्कृति को चित्रकारों ने उकेरा है.

सरकार को मालूम है कि समिट में आने वाले मेहमान भी इन रास्तों से गुज़र कर लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों को देखने जा सकते हैं.

इस इन्वेस्टर समिट से राज्य सरकार को 22 लाख करोड़ से ज़्यादा का निवेश का अनुमान है।

जानकारी के मुताबिक ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में दस हजार से अधिक निवेशक लखनऊ आ रहे हैं।

हालाँकि निवेश के आंकड़ों की अभी सरकार की तरफ से पुष्टि नहीं की जा रही है.

सरकार के मुताबिक इस समिट में 25 सेक्टरों में निवेश होगा जिससे प्रदेश के युवाओं के रोजगार सृजन के लिए अनंत संभावनाएं पैदा होंगी

स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे !