ODI में गोल्डन डक की तिकड़ी
गोल्डन डक मतलब पहली ही गेंद पर आउट होना। उससे बुरा यह कि उन्होंने घरेलू मैदानों पर यह रिकॉर्ड बनाया।
गोल्डन डक की तिकड़ी बनाने वाले सूर्यकुमार पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं.
इससे पहले भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर, ज़हीर खान, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और अनिल कुंबले तीन तीन बार पहली गेंद पर आउट हो चुके हैं
पहले दो मैचों में सूर्या को स्टार्क ने आउट किया वहीँ कल के मैच में एगर ने उन्हें शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने पर मजबूर कर दिया।
अबतक खेले गए 23 मैचों में उन्होंने 24 की औसत से कुल 433 रन बनाये हैं।
सवाल उठता है कि अक्टूबर नवंबर में होने वाले ODI विश्व कप के लिए सूर्यकुमार यादव क्या अब भी टीम मैनेजमेंट की योजना का हिस्सा रहेंगे।
द्रविड़ ने दो दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में सूर्य कुमार का जिस तरह बचाव किया था उससे तो यही लगता है कि वो सूर्य के साथ ही जायेंगे।
द्रविड़ ने बताया था कि 17- 18 खिलाडियों का पूल उनकी नज़र में है जो विश्व कप में जा सकते हैं. यकीनन उसमें सूर्यकुमार यादव का भी नाम है.
लेकिन इस गोल्डन डक की तिकड़ी के बाद भी क्या ये नाम बरक़रार रहेगा ये अहम् सवाल है.
खैर विश्व कप में अभी बहुत समय है, लेकिन अगर SKY ने आईपीएल में धुंआधार प्रदर्शन किया तो आज सवाल करने वाले कल उनके साथ खड़े नज़र आएंगे।