सूर्य देव को इस तरह करे प्रसन्न!

सूर्य देव को इस तरह करे प्रसन्न!

Cream Section Separator

सूर्य को चूंकि सत्ता और मान प्रतिष्‍ठा का कारक ग्रह माना गया है तो ऐसे में सूर्य को अनुकूल बनाए रखना बेहद जरूरी है।

Cream Section Separator

आइए जानते हैं सूर्य देव को को कैसे प्रसन्न करे।

कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत करने के लिए रोजाना सुबह स्‍नान करने के बाद तांबे के पात्र में गंगाजल लेकर रोली, चंदन, लाल पुष्‍प और अक्षत मिलाकर भगवान सूर्य को जल अर्पित करें।

रविवार को उपवास रखने के साथ आपको सूर्यदेव के मंत्रों का जप करना चाहिए। इस दिन उपवास करने से वालों को नमक और अन्‍न नहीं ग्रहण करना चाहिए। फलाहार करते हुए यह व्रत रखना चाहिए।

रोजाना सुबह स्‍नान करने के बाद भगवान विष्‍णु के सभी अवतारों की पूजा करें और ध्‍यान करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति भी मजबूत होती है और भगवान श्रीहरि भी प्रसन्‍न होते हैं।

रविवार के दिन आपको लाल और केसरिया रंग के वस्‍त्र धारण करने चाहिए। इसके साथ ही रविवार के दिन गेहूं, गुड़, लाल पुष्‍प और खस का दान करना चाहिए। इससे आपके घर में सुख समृद्धि आती है।

स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे !