देखे सूर्यास्त की कुछ सुन्दर तस्वीरें!
डूबते हुए सूरज का नजारा बड़ा ही प्यारा लगता हैं, बस ऐसी ही कुछ तस्वीरें है जो आपका मन मोह लेगी।
"डूबते हुए सूरज की तरह थी वो,
नादानी मेरी, उगता हुआ सूरज समझ लिया"
“चढ़ते सूरज के पुजारी तो लाखों है,
डूबते वक्त हमने सूरज को भी तन्हा देखा”
“उगते हुए सूरज को सलाम करने वालो,
मैंने डूबते हुए सूरज के सजदे में सिर झुकाया हूँ”
“शाम को सूरज ढल रहा है,
बादलों के पीछे कहीं छुप रहा है”
“समंदर में समा जाता है सूरज,
किनारे से देखो तो ऐसा नजर आता है सूरज”
Learn more