शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी उनके अच्छे खासे फॉलोवर्स हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख की लाडली ने किस कॉलेज और स्कूल से पढ़ाई की है.
बता दें कि सुहाना खान का जन्म 22 मई 2000 को मुंबई में हुआ था.
वह मुंबई में ही पली बढ़ी हैं और उनकी स्कूली पढ़ाई-लिखाई धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है.
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद वह उच्च शिक्षा के लिए वह बाहर चली गईं.
उन्होंने लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है.
ग्रेजुएशन के दौरान वह ड्रामा क्लब में भी हिस्सा लेती थीं और इसके लिए उन्हें रसेल कप भी मिला है.
ग्रेजुएशन के बाद वे एक्टिंग और ड्रामा की पढ़ाई करने के लिए न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी चली गईं. वहां पर उन्होंने कई थियेटर शो भी किए हैं.