क्रांति की नगरी मेरठ में इस बार गणतंत्र दिवस खास तरीके से मनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है.
यहां इक्कीस लाख की सोने से बनी खास पतंग है, ये पतंग उड़ाकर मेरठ में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जाएगा .
मेरठ के सर्राफा व्यापारी ने 21 लाख रुपये की पतंग तैयार की है, जो सोने से बनी है, इस पतंग को सात कारीगरों ने 16 दिनों में तैयार किया है.
इसकी खासियत है कि इस पर सोने की परत चढ़ी है. इसकी डोर और चरखी को भी सोने से ही बनाया गया है.
इस बार 26 जनवरी को बसंत पंचमी भी मनाई जानी है. ऐसे में यह पर्व और भी ज्यादा खास हो गया है.
गणतंत्र दिवस पर मेरठ के बने हुए तिरंगे भी अलग अलग राज्यों में फहरेंगे मेरठ के बने हुए तिरंगे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फहरते हैं